Nira Instant Personal Loan Review In Hindi: नीरा लोन एप से 1 लाख रुपये तक का इन्स्टेन्ट लोन 5 मिनट मे कैसे मिलेगा?

Table of contents

Nira Instant Personal Loan Review In Hindi: पर्सनल लोन लेना आज से 5 साल पहले बहुत ही कठिन था। इसका कारण है पर्सनल लोन के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते थे। इसके अलावा कुछ ना कुछ प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ती थी। लेकिन समय बदल चुका है। अब सब कुछ डिजिटल हो गया है। इस डिजिटल के जमाने में एक ऐसा ऐप है जो ₹5000 से लेकर की ₹100000 का लोन दे रहा है। वह भी बिना फिजिकल डॉक्युमेंट के इस ऐप का नाम है Nira Instant  Personal Loan App।

इस ब्लॉग पोस्ट का उद्देश्य नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी देना जैसे Loan लेने का प्रोसेस क्या है? Loan पर लगने वाला ब्याज दर क्या है? और इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस कितना लगता है? और नीरा पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें? और इस ऐप से लोन ले चुके कस्टमर के एक्सपीरियंस का भी एनालिसिस की किया जाएगा। जिससे आप यह समझ सके की यह ऐप आपके लिए बेस्ट है कि नहीं।

Nira Personal Loan App Overview in Hindi

ऐप का नामNira Instant Personal Loan App
रेटिंग(प्ले स्टोर)4.2
डाउनलोड साइज29MB
लोन अमाउंट5000  रुपये से लेकर के 100000 रुपये तक
लोन पीरियड3 महीने से लेकर के 24 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस350 रुपये+जीएसटी
लोन किसके लिए हैसभी भारतीयों के लिए
ब्याज दरसालाना 24% से लेकर के 36%

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप (Nira Instant Personal Loan App) क्या है?

पर्सनल लोन देने वाला ऐप नीरा ऐप के फाउंडर का नाम रोहित सेन और नुपुर गुप्ता है। दोनों ने मिलकर के इसकी स्थापना सन 2017 में की थी। नीरा ऐप का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। नीरा फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड करने वाला एक ऐप है। जिस भी व्यक्ति को तत्काल लोन की आवश्यकता है। वह इस ऐप पर आवेदन करके ₹100000 तक का लोन का सकता है। इस पर प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है। क्योंकि इस ऐप पर लोन आवेदन करते टाइम कॉम्प्लिकेटेड पेपरवर्क नहीं होता है।

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप (Nira Instant Personal Loan App) के लाभ क्या है?

  • नीरा ऐप के ऑफिसियल वेबसाइट या नीरा ऐप पर आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन आवेदन के टाइम को छोड़कर के 1 घंटे के अंदर अप्रूव हुई लोन का अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  • नीरा ऐप पर लोन के लिए आवेदन करते टाइम कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती बल्कि इसके लिए डिजिटल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
  • अपने फाइनेंशियल स्टेटस को ध्यान में रखते हुए ईएमआई सिलेक्शन का ऑप्शन मिलता है।

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप (Nira Instant Personal Loan App) की विशेषता क्या है?

(1) लोन का अमाउंट और उसे पर लगने वाला ब्याज दर

  • नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन एप के अंतर्गत ₹5000 से लेकर के ₹100000 का लोन मिलता है इस लोन की अमाउंट पर लगने वाला ब्याज दर 1.5% महीना है। वहीं इसकी सालाना ब्याज दर न्यूनतम 24% और अधिकतम 36% है।

(2) लोन चुकाने की टाइम पीरियड

  • नीरा ऐप से लिए हुए लोन को चुकाने का टाइम पीरियड न्यूनतम 3 महीने अधिकतम 24 महीना या 2 साल है इसी पीरियड के दौरान आपको लोन को चुकाना है।

(3) मिनिमम और मैक्सिमम लोन लिमिट

  • नीरा ऐप से मिनिमम ₹5000 और अधिकतम ₹100000 का लोन ले सकते हैं। इससे ज्यादा लोन चाहिए तो आप कोई दूसरा ऐप सर्च करें।

(4) प्रोसेसिंग फीस है बहुत कम

  • नीरा ऐप पर लोन लेते टाइम लगने वाला प्रोसेसिंग फीस ₹350 और प्लस जीएसटी है। इससे ज्यादा प्रोसेसिंग फीस नहीं लिया जाएगा।

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप (Nira Instant Personal Loan App) की पात्रता क्या है?

उम्र

  • न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना चाहिए

इनकम

  • सेल्फ एंप्लॉयड या गवर्नमेंट एंप्लॉय की सैलरी न्यूनतम ₹12000 से लेकर के अधिकतम ₹15000 होनी चाहिए।

सिबिल स्कोर

  • सिबिल स्कोर 600 से लेकर के 750 के बीच में होना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज

पहचान पत्रअड्रेस प्रूफइनकम प्रूफफ़ोटो
आधार कार्डपैन कार्डआधार कार्ड पासपोर्ट बिजली का बिल राशन कार्डसैलरी स्लिप बैंक स्टेटमेंटपासपोर्ट साइज का फोटो

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप (Nira Instant Personal Loan App) पर आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

  • नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना है तो सबसे पहले नीरा ऐप के ऑफिसियल वेबसाइट नीरा फाइनेंस या प्ले स्टोर पर अवेलेबल नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम और जन्मतिथि और इनकम सोर्स की जानकारी देना है।
  • आपकी एलिजिबिलिटी को वेरीफाई करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • जब आपकी एलिजिबिलिटी वेरीफाई हो जाएगी तब आपको लोन की टाइम पीरियड को सेलेक्ट करने का विकल्प दिखेगा।
  • अपने लोन अमाउंट को सेलेक्ट करें। उसके बाद कितने महीने में  रीपेमेंट करेंगे उसको सेलेक्ट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे।

ये भी पढ़ें-
Kissht लोन ऐप रिव्यू (पूरी जानकारी)
Instamoney लोन ऐप -रियल या फैक

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप(Nira Instant Personal Loan App) के फायदे और नुकसान

फायदेनुकसान
क्विक एंड सिंपल प्रोसेससालाना ब्याज दर 24% से लेकर के 36% तक है जो की बहुत ज्यादा है
पेपरलेस प्रोसेस₹100000 तक का ही लोन मिलता है
3 मिनट के अंदर लोन अप्रूव हो जाता हैलेट पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लगता है
लोन चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर के 24 महीने तक का समय मिलता हैयह ऐप अभी तक भारत के बहुत सारे स्टेट में अपनी सर्विस नहीं प्रोवाइड करा रहा है।

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप (Nira Instant Personal Loan App) की तुलना बैंकों के साथ

Nira Appबैंक
नीरा ऐप से लोन लेने में कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है और साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया सिंपल होने के साथ बहुत छोटी भी होती है।

नीरा ऐप से लोन लेने में मात्र 3 मिनट लगेगा।

नीरा ऐप पर लगने वाला ब्याज दर 24 प्रतिशत से लेकर के 36% रहता है।
एचडीएफसी, एसबीआई जैसे बैंकों की बात की जाए तो इन बैंकों से लोन लेने में समय भी बहुत ज्यादा लगता है और डॉक्यूमेंट भी मांगा जाता है।

बैंकों से लोन अप्रूव होने तक तीन दिन का समय लग सकता है।

वहीं बैंकों की सालाना इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो कम से कम 10% अधिक से अधिक 18% रहता है।

वहीं बैंकों से लोन अप्रूव होने पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है।

नीरा पर्सनल लोन की सकारात्मक व नकारात्मक रिव्यू

पॉजिटिव रिव्यूनिगेटिव रिव्यू
कुछ कस्टमर ने कहा कि इस ऐप से अप्रूव हुआ लोन 24 घंटे के अंदर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। कुछ कस्टमर ने कहा है कि इसका ब्याज दर बहुत ज्यादा है।
जो कस्टमर लंबी कागजी कार्यवाही से बचना चाहते थे उन्होंने नीरा का पॉजिटिव रिव्यू लिखते हुए लिखा कि यह एकदम पेपरलेस है।40% कस्टमर ने यह भी कहा है की देरी से भुगतान करने पर एक्स्ट्रा चार्ज भी लगता है।
कुछ कस्टमर ने कहा कि लोन चुकाने के लिए 2 साल तक का समय मिल रहा है। 10% कस्टमर ने कहा है कि इस ऐप से खाली पर्सनल खर्च ही चल सकते हैं कमर्शियल काम के लिए यह ऐप अच्छा नहीं है।

Nira लोन का Repayment नहीं किया तो क्या होगा?

  • बैंक आपको डिफाल्टर घोषित कर देगा।
  • आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा।
  • किसी बैंक से लोन नहीं मिलेगा।
  • कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

नीरा लोन एप डाउनलोड

Nira Loan App से समबंधित कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

नीरा इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए जरूरी CIBIL स्कोर क्या है?

600 से 750 के बीच में होना चाहिए।

क्या नीरा लोन एप्प RBI रजिस्टर्ड है?

हाँ

नीरा लोन ऐप्प से लोन लेना सुरक्षित है या नही?

नीरा लोन ऐप से लोन लेना सेफ है क्योंकि यह आरबीआई के पास रजिस्टर है।

नीरा लोन प्रोसेस करने में कितना समय लगता है?

नीरा लोन प्रोसेस करने में मात्र 3 मिनट का समय लगता है।

1 thought on “Nira Instant Personal Loan Review In Hindi: नीरा लोन एप से 1 लाख रुपये तक का इन्स्टेन्ट लोन 5 मिनट मे कैसे मिलेगा?”

Leave a Comment