अगर आप MoneyTap से लोन लेने की सोच रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको MoneyTap Loan App क्या है, कैसे काम करता है, MoneyTap रियल ऐप है या फैक ऐप है, ये आरबीआई द्वारा पंजीकृत है या नहीं, MoneyTap Loan App के पास आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित है या नहीं, ये सारी बातें गहराई से जान लेनी चाहिए। इसके अलावा MoneyTap Loan App Review के अंतर्गत हम इस ऐप से लोन लेने के लाभ व हानियों व इसके खिलाफ सिकायतों व ग्राहकों के आरोपों की भी चर्चा करेंगे।
आज कल मार्केट मे ऐसे बहुत सारे ऐप्स पड़े हुए हैं जो केवल व्यक्तिगत जानकारी जुटाने का काम करते हैं। आपकी पर्सनल जानकारी लेने के बाद ये ऐप आपको लोन नहीं देते हैं। इसलिए आपको MoneyTap Loan App को अच्छे से जान लेना चैये अगर आप इस आप से लोन अप्लाइ करने जा रहे हैं तो। आज के आर्टिकले मे हम आपको मोनेटप लोन एप रिव्यू को हिन्दी भाषा में अच्छे से समझाने का प्रयास करेंगे।
MoneyTap Loan App क्या है ?
Moneytap Loan App इन्स्टेन्ट लोन प्रदान करने वाला ऐप है। यह लोन हमे क्रेडिट लाइन के रूप मे मिलता है। क्रेडिट लाइन का मतलब है की एक बार लोन अप्रूव्ड हो जाने के बाद हम उस क्रेडिट लाइन को कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। MoneyTap Loan App की क्रेडिट लाइन असीमित समय के लिए मिलता है या यूं कहें की जब तक आप लोन का भुगतान सही समय पर करते रहेंगे तब तक आप इस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह लोन एप RBL Bank के साथ मिलकर क्रडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है।
ManeyTap Loan के प्रकार (Types of MoneyTap Loan )
MoneyTap loan App पर्सनल लोन देता है । इस लोन को आप अपनी आवश्यकतानुसार कैसे भी उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप निम्न प्रकार का लोन देता है-
- शादी व विवाह लोन
- यात्रा लोन
- शिक्षा लोन
- कार लोन
- मेडिकल लोन
- लैपटॉप लोन
MoneyTap से लिए गए लोन को बिना किसी रोक के सट्टेबाजी को छोड़कर आप कहीं भी खर्च कर सकते हैं।
क्या MoneyTap लोन ऐप RBI Registered है?
MoneyTap Loan App एक आरबीआई द्वारा पंजीकृत और मान्यता प्राप्त लोन ऐप है। इसके अलावा यह लोन एप अन्य RBI Registered NBFC व बैंक के साथ मिलकर लोन देने का काम करता है। जैसे-
- Credit Saison India
- SMFG India Credit
- RBL Bank
- TapStart
- Appolo India Finserv Limited
- LendBox
- Chola , इत्यादि ।
MoneyTap Loan App के सारे Lending Partners RBI Registered NBFC हैं। ये सभी आरबीआई के नियमों का पालन करते हैं।
MoneyTap से लोन लेने के फ़ायदे (Benefits या Advantages)
Moneytap Loan App से लोन लेने के की सारे फ़ायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं-
- MoneyTap लोन एप एक आरबीआई आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप है।
- यहाँ आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है।
- यह इंडिया का लोन ऐप है।
- आपको केवल अपने इस्तेमाल किए गए लोन की राशि पर ही ब्याज व अन्य शुल्क देना होता है।
- आप Moneytap Loan App की क्रेडिट लाइन को लाइफ टाइम Use कर सकते हैं।
Moneytap Loan App से लोन लेने के नुकसान (Disadvantages of MoneyTap Loan )
- मनीटप लोन एप की ब्याज दर बहुत अधिक है।
- मनी टाइप के द्वारा लोन पर लगाए जाने वाला प्रोसेसिंग फीसऔर अन्यशुल्क दूसरे एनबीएफसीकी तुलना में बहुत ज्यादा है ।
- मनीटप लोन एप का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है। अतः समस्या आने पर आप केवल ईमेल के माध्यम से ही इनसे संपर्क कर सकते हैं।
- आपकी कई समस्याओं का समाधान ईमेल के माध्यम से भी नहीं किया जाता है।
- या लोन एप केवल नाम के लिए इंस्टेंट लोन देता है। यहां से लोन लेने मेंआपको एक सप्ताह से लेकर 15 दिन तक का समय लग सकता है।
- अगर आप किसी छोटे गांव या शहर से आते हैं तो आपके लोन एप्लीकेशन को बिना कोई कारण बताए ही रिजेक्ट कर दिया जाता है।
- अगर आपकी कोई भी EMI मिस हो जाती हैतो इस स्थिति में आपसे भारी पेनल्टी वसूल किया जाता है।
MoneyTap लोन एप सुरक्षित है या नहीं? (MoneyTap Loan App is Safe or Not?)
आजकल मार्केट में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन हैं जोआपके पर्सनल जानकारी को हासिल करके उसका गलत प्रयोग करते हैं। जब आप एप्लीकेशंस को इंस्टॉल करके लोन को अप्लाई करने की कोशिश करते हैं तो उसे वक्त आपसे आपके मोबाइल की बहुत सारी ऐसी परमीशंस मांग ली जाती है जिसकी लोन एप्लीकेशन में कोई आवश्यकता नहीं होती है। बाद में जब आप अपनी लोन की ईएमआई को समय से नहीं दे पाते हैं तो उस जानकारी का गलत उपयोग किया जाता है और आपको परेशान किया जाता है । ऐसे में यह आवश्यक है कि जब भी आप किसी लोन ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान रखना है कि –
- वह आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
- लोन एप को आपके कांटेक्ट लिस्ट की परमिशन नहीं मांगनी चाहिए।
- जिस एप्लीकेशन से आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके खिलाफ किसी भी कंज्यूमर फोरम मेंकिसी कस्टमर के द्वारा हरासमेंट की शिकायत ना की गई हो।
उपरोक्त दी गई सारी बातें MoneyTap Loan App एप पर लागू होती हैं अतः यह लोन एप सुरक्षित है।
Moneytap Loan App is Real or Fake (मनीटैप लोन एप असली है या नकली?)
MoneyTap Loan App एक आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी है। इसके अलावा इसके जितने भी लैंडिंग पार्टनर्स हैं वह भी आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। MoneyTap Loan App Review से संबंधित रिसर्च करने पर मुझे पता चला कि यह एक फेक ऐप नहीं है बल्कि यह लोगों को लोन देता है। लेकिन इस लोन एप के द्वारा दिए जाने वाले लोन पर बहुत High Interest लगाया जाता है।
ये भी पढ़ें-
3. किश्त लोन एप से लोन कैसे लें? (Review)
4. Instamoney ऐप – Real or Fake
MoneyTap Loan App कस्टमर केयर नंबर
MoneyTap लोन एप का कोई भी Customer Care Number नहीं है। इस एप से contact करने का एकमात्र तरीका है और वो है इसका e-mail id – hello@moneytap.com ।
आप कभी भूल कर भी मानी टाइप का कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च ना करें। वहां कई तरह की फेक कस्टमर केयर नंबर आपको देखने को मिल जाएंगे जिस पर कॉल करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
MoneyTap Support Review
मनीटैप लोन ऐप को इस्तेमाल करते समय या लोन लेने के बाद से अगर आपके पास किसी तरह की कोई समस्या आती है तो इसके लिए आपको ईमेल की सहायता सेअपनी समस्या का समाधान ढूंढना होगा। यह लोन एप आपके ईमेल का जवाब देने में 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक का समय ले सकता है। रिसर्च करने पर मुझे पता चला कि कई बार कुछ ऐसी समस्या आपको हो सकती है जिसका जवाब मनी टाइप आपको नहीं देगा।
Moneytap Customer Support Review
MoneyTap Loan App से कैसे लोन Apply करें? (Application Process Review)
MoneyTap Loan App से इंस्टेंट लोन को अप्लाई करना बहुत ही आसान है। आप आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन अप्लाई कर सकते हैं-
- सबसे पहले मनी टाइप लोन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।
- उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के साथ लॉगिन कीजिए।
- आगे अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, अपनी उम्र, सैलरी, व कुछ अन्य जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कीजिए।
- सामने आपकोआपकी डीटेल्स के अनुसार कितना लोन अप्रूव्ड किया गया है यह दिखाई देगा।
- लोन डिटेल्स को चेक करने के बाद आगे के स्टेप मेंअपनी केवाईसी डॉक्यूमेंटेशन को पूरा कीजिए।
- केवाईसी पूरा होने के बाद से आपको लोन एग्रीमेंट साइन करना होता हैऔरऑटो डेबिट यानी कि e-mandate की प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
- अब आप अपने अकाउंट में लोन की राशि को ट्रांसफर कर सकते हैं।
Moneytap Loan App Interest Rate व अन्य Charges Review
मनीटैप लोन एप से लोन लेने पर लगने वाला Interest Rate कई बातों पर निर्भर करता है जैसे, आपका क्रेडिट स्कोर,आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री, सैलरी, आपके द्वारा अप्लाई किए जाने वाले लोन की राशि, व लोन रीपेमेंट का समय, इत्यादि।
ये सभी बातें आपके लोन पर लगने वाले शुल्क को प्रभावित करते हैं।
आपको लोन की राशि परकम से कम 13% व अधिकतम 36% तक का ब्याज देना पड़ सकता है।
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी हैतो आपको समानता कम ब्याज दर देना पड़ता है। इसके विपरीत अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत अच्छी नहीं है या आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट अपनी लोन पर देना पड़ता है।
मनीटेप लोन एप इंटरेस्ट के अलावा अन्य कई तरह के चार्ज अपने ग्राहकों से वसूल करता है ,जैसे-
- क्रेडिट लाइन सेटअप फीस – मनी टाइप से जो क्रेडिट लाइन आपको मिलता है आप उसे पूरे वर्ष और सप्ताह के7 दिन 24 घंटेबिना किसी रोग केइस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रेडिट लाइन कोइस्तेमाल करने के बदले मेंमनी टाइप आपसे 499 रुपये का वार्षिक शुल्क लेता है। इस शुल्क पर जीएसटी भी देना पड़ता है।
- लोन प्रोसेसिंग फीस – आपका लोन को प्रोसेस करने के लिए इस लोन एप के द्वारा 2% का प्रोसेसिंग फीसऔर उसके ऊपर जीएसटी भी चार्ज किया जाता है।
- लेट पेमेंट शुल्क- अगर आप अपनी लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुका पाते हैंतो आपको उस लोन की ईएमआई पर15% (कम से कम 350 रुपये व अधिकतम 1000 रुपये तक ) का लेट पेमेंट शुल्क देना पड़ता है।
MoneyTap पर्सनल लोन के लिए जरूरी योग्यता (MoneyTap Personal Loan Eligibility Criteria)
Moneytap Loan App से Personal Loan लेने के लिए कुछ जरूरी योग्यता निर्धारित की गई है जिसे अगर आप पूरा नहीं करते हैं तो आप यहां से लोन नहीं ले सकते हैं। साथ ही साथ नीचे आपको यह भी बताया गया है कि किस स्थिति में आप यहां से लोन लेने के लिए योग्य नहीं हैं।
Resident | Indian |
Age | 23 साल से ज्यादा |
Salary | 30000 रुपये मासिक या इससे अधिक |
Employment Type | Salaried व्यक्ति व उच्च कोटि के पेशेवर व्यक्ति, जैसे – Lawyers, Doctors, Business Owners, Shop Owners, इत्यादि। |
निवास संबंधी योग्यता- वर्तमान समय में मनी टाइप लोन एप केवल कुछ ही जगह पर अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। अगर आप किसी बहुत छोटे जगह पर रहते हैं तो हो सकता हैआपको इस ऐप के द्वारा लोन न दिया जाए। ऐसे में आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है किआप जिस शहर या क्षेत्र में निवास करते हैं वहां पर मनी टाइप लोन एप अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है या नहीं।
नीचे उन शहरों के नाम दिए गए हैंजहां वर्तमान मेंयह लोन एपपर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है।
MoneyTap Loan App Download कैसे करें?
Moneytap Loan App को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं-
- गूगल प्ले स्टोर से मनीटैप लोन एप सर्च करके डाउनलोड करें।
- नीचे दिए गए लिंक सेडायरेक्ट डाउनलोड करें।
मनी टाइप लोन एप को डाउनलोड करते टाइम इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप गूगल प्ले स्टोर से ही इस ऐप को डाउनलोड करें। गूगल पर सर्च करते टाइम आपको बहुत सारे ऐसे फेक लोन एप मिलेंगे जिनका नाम MoneyTap Loan App से मिलता-जुलता हो सकता है। ऐसे ऐप डाउनलोड करने पर आपके साथ धोखा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हमेशा ही किसी भी लोन एप को प्ले स्टोर से ही Download करें।
Download MoneyTap Loan App (Google Playstore लिंक)
Download MoneyTap Loan App (Apple App Store)
क्या Moneytap से लोन लेना सुरक्षित है?
हाँ! लेकिन इस एप की ब्याज दर व इसके दूसरे शुल्क बहुत अधिक हैं।
क्या moneytap लोन app RBI से approved है?
हाँ! MoneyTap और इसके सभी पार्टनर्स आरबीआई के द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और आरबीआई के सभी नियमों का पालन करते है।
क्या Moneytap Loan App एक Fake Loan App है?
नहीं ! यह एप fake नहीं है।
Moneytap Loan App का Whatsapp Number क्या है?
इस एप का कोई भी whatsapp number नहीं है? आप केवल Email के द्वारा इस एप से contact कर सकते हैं।
Moneytap App से लोन लेने पर CIBIL Score पर क्या Effect होता है?
Moneytap आपके सारे transactions को CIBIL और अन्य credit agencies को रिपोर्ट करता है।
Moneytap लोन का Repayment नहीं किया तो ?
आपका CIBIL Score खराब हो जाएगा व भविष्य में आपको लोन लेने मे समस्या आएगी।
हमने पूरी कोशिश की है कि मनी टाइप से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी जाए। फिर भी अगर कोई भी जानकारी इस आर्टिकल में छूट गई हो तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं मैं डेफिनेटली उस जानकारी को यहां अपडेट करने की पूरी कोशिश करूंगा। आशा है MoneyTap Loan App Review से संबंधित इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।