लोन लेने से पहले सब कुछ जान लो !
यूनियन बैंक देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग के साथ-साथ कई तरह के लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है। अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना चाहते हैं और आपको लोन लेने की सुविधा के बारे में जानकारी नहीं है, तो आज हम आपको यूनियन बैंक से लोन कैसे लें इसकी जानकारी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से देंगे। साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी दी जाएगी की यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आपको कौन–कौन सी जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता है और आप लोन लेने के पात्र है या नहीं, और यूनियन बैंक से लोन लेने की ब्याज दर क्या है?
Union Bnak Se Loan Kaise Le
अक्सर लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में उन्हें यह नहीं पता होता है कि किस तरह का लोन लें और कहां से लें। कुछ लोगों को उच्च शिक्षा के लिए, मेडिकल खर्च के लिए या फिर कई अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता होती है। यदि कोई व्यक्ति वेतन भोगी है या स्वरोजगार है, तो वह यूनियन बैंक से पर्सनल लोन आसानी से ले सकता है।
यदि व्यक्ति को पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता है, तो उनको सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आप यूनियन बैंक के नियमित रूप से ग्राहक है और आपकी क्रेडिट स्कोर अच्छी है, तो न्यूनतम ब्याज दर पर आपको अधिक राशि वाला पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है।
यूनियन बैंक से कितने प्रकार के ऋण ले जा सकते हैं? (What are the types of loans that can be availed from Union Bank?)
- गृह ऋण (home loan)
- वाहन ऋण (Vehicle Loan)
- शिक्षा ऋण (Education Loan)
- पर्सनल ऋण (Personal Loan)
- चिकित्सकीय कार्यों के लिए ऋण (Loan for medical purposes)
- पेंशन धारियों के लिए ऋण (Loans for Pensioners)
यूनियन बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for taking a personal loan in Union Bank)
Union Bnak Se Loan Kaise Le
पहचान हेतु–
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र
- वोटर आईडी
- भरा हुआ आवेदन पत्र
- केवाईसी फॉर्म (आवेदक और सह-आवेदक दोनों का)
- पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण हेतु–
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 2 वर्ष का आयकर रिटर्न
- पिछले 6 महीने का सैलरी स्लिप
आवास प्रमाण हेतु–
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility for taking a personal loan from Union Bank of India)
- लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- व्यक्ति की न्यूनतम आय ₹15000 होनी चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
यूनियन बैंक से लोन लेने की लाभ और विशेषताएं (Benefits and features of taking a loan from Union Bank)
- यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भी वेतन भोगी या बिजनेसमैन आवेदन कर सकता है।
- यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के अंतर्गत 15 लाख की राशि ली जा सकती है। जिसे चुकाने के लिए 5 वर्ष की अवधि रखी गई है।
- यूनियन बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर40% से शुरू हो जाती है।
- यूनियन बैंक महिला पेशेवर को 7 वर्ष की अवधि के लिए ₹50 लाख तक की लोन की राशि ऑफर करता है जिसकी ब्याज दर40% प्रतिवर्ष होती है।
- आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, उम्र, पर लोन की राशि आधारित होती है।
- यूनियन बैंक में लोन स्वीकृति के लिए सभी दस्तावेजों और कार्यवाही को पूरा करने में 3 दिन लग सकते हैं।
- यूनियन बैंक से पर्सनल लोन हेतु नजदीकी शाखा में जाकर या ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा आप आवेदन कर सकते हैं।
- लोन हेतु प्रोसेसिंग फीस में आपको लोन राशि का5% चार्ज देना आवश्यक है।
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन की ब्याज दरें 2023 (Union Bank Personal Loan Interest Rates 2023)
यूनियन पर्सनल स्कीम–
लोन योजना | सिबिल स्कोर | ब्याज दर |
जिस व्यक्ति के सैलरी अकाउंट में नहीं है | 700 या ज़्यादा | 13.40% |
700 से कम | 13.50% | |
जिस व्यक्ति का सैलरी अकाउंट बैंक में है | 700 या ज़्यादा | 14.40% |
700 से कम | 14.50% | |
जो व्यक्ति बिजनेस करने वाले हैं | 700 या ज़्यादा | 15.40% |
700 से कम | 15.50% |
यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन स्कीम–
लोन योजना | सिबिल स्कोर | ब्याज दर (प्रति वर्ष) |
जिस व्यक्ति के सैलरी अकाउंट में नहीं है | 700 या ज़्यादा | 11.80% |
700 से कम | 12.05% | |
जिस व्यक्ति का सैलरी अकाउंट बैंक में है | 700 या ज़्यादा | 12.30% |
700 से कम | 12.55% | |
जो व्यक्ति बिजनेस करने वाले हैं | 700 या ज़्यादा | 12.80% |
700 से कम | 13.05% |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन हेतु नियम और शर्तें (Terms and Conditions for Personal Loan in Union Bank of India)
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित नियमों और शर्तों को पूरा करना होगा।
यूनियन पर्सनल स्कीम नौकरी पेशा लोगों के लिए
इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली ऋण को दो भागों में बांटा गया है जिसके लिए नियम और शर्तें नीचे दी गई है।
जिस व्यक्ति का बैंक में सैलरी अकाउंट नहीं है–
- व्यक्ति भारत में किसी प्रतिष्ठित निजी संस्थान में स्थाई कर्मचारी होना चाहिए।
- व्यक्ति का न्यूनतम मासिक आय ₹15000 होना चाहिए। (जो लोग दिल्ली मुंबई बेंगलुरु चेन्नई अहमदाबाद या पुणे में रहते हैं उनका मासिक आय ₹20000 होना चाहिए)
- व्यक्ति सैलरी अकाउंट होल्डर हो सकता है या नहीं भी
जिस व्यक्ति का बैंक में सैलरी अकाउंट है:
- व्यक्ति भारत में किसी प्रतिष्ठित संस्थान में स्थाई रूप से कार्यरत हो।
- लोन के लिए आवेदन करने के 6 महीने पहले से बैंक का ग्राहक होना चाहिए।
- व्यक्ति का बैंक में सैलरी अकाउंट होना आवश्यक है।
- व्यक्ति का न्यूनतम मासिक आय ₹15000 होनी चाहिए (जो व्यक्ति दिल्ली मुंबई बेंगलुरु चेन्नई अहमदाबाद या पुणे में रहते हैं उनका मासिक आय ₹20000 होना चाहिए)
गैर नौकरी पेशा लोगों के लिए यूनियन पर्सनल लोन–
- व्यक्ति का आय का स्रोत नियमित रूप से होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए।
- लोन ली गई राशि आपके 75 वर्ष होने के पहले भुगतान हो जाना चाहिए।
- लोन के लिए आवेदन करने के 2 वर्ष पहले से आपका खाता यूनियन बैंक में होना आवश्यक है।
सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनियन पर्सनल लोन–
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का उम्र 18 वर्ष होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति सरकारी संगठनों (केंद्र सरकार/ राज्य सरकार) रक्षा, सशस्त्र कर्मियों, विभाग के स्थायी कर्मचारी, अखिल भारतीय सेवा अधिकारी सरकारी कॉलेजों और स्कूलों में नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ होना आवश्यक है।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारी होना चाहिए।
- व्यक्ति का बैंक में खाता हो सकता है या नहीं भी।
प्रोफेशनल पर्सनल लोन
नौकरी पेशा और गैर नौकरीपेशा व्यक्ति निम्नलिखित पेशे से होना आवश्यक है:
- इंजीनियर
- डॉक्टर
- चार्टर्ड अकाउंटेंट
- कंपनी सेक्रेट्री या
- कॉस्ट अकाउंटेंट
यूनियन महिला पेशेवर पर्सनल लोन योजना–
- लोन के लिए आवेदन करते समय नौकरी पेशा महिला की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक है।
- लोन लेने के लिए आवेदन करते समय गैर नौकरी पेशा महिला की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष होना आवश्यक है।
- लोन मेच्योरिटी के समय: नौकरी पेशा आवेदकों के लिए रिटायरमेंट की उम्र तक जबकि गैर नौकरी पेशा महिला की उम्र अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए।
- इनकम टैक्स भरने वाली नौकरी पेशा और गैर नौकरी पेशा महिला जिसकी सालाना आय ₹500000 या उससे अधिक है वह इस योजना के पात्र हैं।
- फाइनेंशियल सर्विसेज वेल्थ मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, हेल्थ केयर, अकाउंटेंसी, काउंसलिंग, फिल्म मेकिंग, मास मीडिया, संचार, लीगल सर्विसेज, एजुकेशन, ब्यूटी एंड कॉस्मेटिक्स प्रचार और रिसर्च के क्षेत्र में काम करने वाली महिला यूनियन बैंक पर्सनल लोन के पात्र है।
- महिला आवेदक के पास यूनियन बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए 650 या उससे अधिक सिबिल स्कोर होना आवश्यक है।
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन शुल्क (Union Bank of India Personal Loan Fees)
नॉन टाई-अप या टाई-अप के साथ यूनियन पर्सनल नौकरी पेशा, सरकारी कर्मचारी या गैर नौकरी पेशा के लिए लोन की राशि 1% तक कम से कम ₹500 से अधिक से अधिक ₹7500 तक।
यूनियन केस के लिए प्रोसेसिंग फीस (पेंशनर)
लोन राशि की 0.10% तक, न्यूनतम ₹100
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें– (How to apply for Union Bank of India Personal Loan online-)
- यूनियन बैंक में लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx# पर जाए।
- अब आपके सामने यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट की होम पेज आएगी।
- होम पेज पर आपको अप्लाई Online के Tab पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लोन(Apply Online Loan) के लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लोन के प्रकार की लिस्ट आएगी।
- लोन के लिस्ट में आपको पर्सनल लोन के option को select करना है।
- अब आपके सामने Retail loan, MSME loan, Pensioner loan के तीन option आएंगे।
- यदि आप वेतन भोगी है तो Pensioner loan के option का चुनाव करें अन्यथा अन्य option को select करें।
- Option का चुनाव करने के बाद आपके सामने loan से जुड़ी सभी जानकारी आएगी जिसे आप अच्छी तरह से पढ़ने के बाद proceed पर click करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको पेंशन की खाता नंबर डालनी होगी।
- फिर आप पर्सनल लोन के आवेदन फॉर्म पर पहुंच जाएंगे।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भरें और डॉक्यूमेंट को scan कर upload करें।
- फिर आप submit बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका पर्सनल लोन के लिए आवेदन success हो जाता है, जिसके बाद बैंक के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे की प्रक्रिया को पूरी करेंगे।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें– (How to apply offline for personal loan in Union Bank of India-)
- यूनियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नजदीकी यूनियन बैंक शाखा में जाए।
- शाखा में बैंक के प्रतिनिधि से संपर्क करें।
- इसके बाद पर्सनल लोन से जुड़ी सभी जानकारियां ले।
- जानकारी लेने के बाद बैंक अधिकारी को ऋण से जुड़े अपने सभी दस्तावेजों को दिखाएं।
- यदि आपके दस्तावेज का वेरिफिकेशन हो जाता है, तो बैंक अधिकारी द्वारा आपको एक आवेदन फॉर्म दिया जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही तरीके से भरने के बाद लोन से जुड़ी सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को संलग्न कर दें।
- फिर बैंक अधिकारी द्वारा लोन स्वीकार कर लेने के बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।
यूनियन बैंक में पर्सनल लोन की आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check personal loan application status in Union Bank?)
Union Bank Personal Loan Application Kaise Check Kre?
नीचे दिए गए नियमों का पालन करके आसानी से अपने पर्सनल लोन के आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं:-
- पर्सनल लोन की स्थिति जानने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आपके सामने होमपेज खुलेगी होमपेज के दाई ओर apply online पर क्लिक करें और फिर many more option का चुनाव करें।
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप loan application status पर क्लिक करें।
- फिर आप Acknowledgement number दर्ज करें और अपने पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति की जांच हेतु search बटन पर क्लिक करें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया हेल्पलाइन नंबर– (Union Bank of India Helpline Number)
पर्सनल लोन से जुड़ी किसी भी तरह के सवाल या समस्या से यदि आप जूझ रहे हैं, तो आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं।
All India toll free number:- 1800-222-244/ 1800-208-2244
Land line number:- 080-61817110
Only for N.R.I person:- (+91)806-181-7110
Online chatboard: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑनलाइन चैट बोर्ड ‘Ask UVA’ के जरिए अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं।
ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न– (frequently asked questions)
प्रश्न:– यूनियन बैंक से पर्सनल लोन की राशि कितने दिनों में बैंक अकाउंट में आ जाती है?
उत्तर:- सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करने के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तीन कार्य दिवस के भीतर पर्सनल लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।
प्रश्न:-यूनियन बैंक लोन आवेदक की पात्रता कि कैसे जांच करता है?
उत्तर:– यूनियन बैंक पर्सनल लोन आवेदक की पात्रता उनकी भुगतान क्षमता और आय रिचार्ज करता है इसके अलावा उनकी उम्र क्रेडिट स्कोर या उनका बिजनेस चल रहा है या नहीं इन सभी चीजों का भी ध्यान रखता है।
प्रश्न:– यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?
उत्तर:– यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम क्रेडिट स्कोर तय नहीं है लेकिन 700 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले आवेदकों कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है।
प्रश्न:– यदि किसी व्यक्ति का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सैलरी अकाउंट नहीं है तो क्या वह पर्सनल लोन ले सकता है?
उत्तर:– हां, यदि व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है और उसका यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सैलरी अकाउंट नहीं है तो (स्पेशल रिटेल लेंडिंग स्कीम) के अंतर्गत बैंक से पर्सनल लोन ले सकता है।
प्रश्न:– यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन की भुगतान के तरीके क्या है?
उत्तर:– चेक द्वारा
क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड
नेट बैंकिंग
प्रश्न:– यूनियन बैंक से कितने तक का पर्सनल लोन मिल सकता है?
उत्तर:– यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ₹50000 से लेकर ₹1500000 तक का मिल सकता है।
प्रश्न:– यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
उत्तर:– यूनियन बैंक लोन की ब्याज दर 11.15% से शुरू होती है।
प्रश्न:– यूनियन बैंक पर्सनल लोन का भुगतान कितने दिनों में किया जा सकता है?
उत्तर:– यूनियन बैंक पर्सनल लोन का भुगतान 5 साल में किया जा सकता है।
Sir mujhe lone chiya
Sir mujhe lone chiya