नवी ऐप क्या है?
नवी पर्सनल लोन ऐप एक फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने वाला एप्लीकेशन है। यह ऐप पर्सनल लोन व होम लोन की सर्विस देने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट की भी सर्विस प्रदान करता है।यदि आप पर्सनल लोन या होम लोन की तलाश कर रहे हैं या म्युचुअल फंड और गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो नवी ऐप आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ऐप आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है और इन्वेस्टमेंट के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियमों का पूर्ण रूप से पालन करता है। आज इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से नवी ऐप द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन को पूरे विस्तार से समझेंगे।
आजकल अगर आप बैंक के माध्यम से लोन लेने का प्रयास करते हैं तो आपका लंबा समय लोन के डॉक्यूमेंटेशन और भाग दौड़ में बीत जाता है। ऐसे में नवी लोन ऐप 20 लाख तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस ऐप के माध्यम से ही आप लोन एप्लीकेशन को केवल कुछ मिनट में ही पूरा कर लेते हैं। लोन एप्लीकेशन पूरा होने के बाद कुछ ही मिनट के अंदर लोन का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
नवी पर्सनल लोन की विशेषताएं
- अगर आप योग्य होते हैं तो लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में कुछ मिनट के अंदर ही ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- लोन लेने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। आपको किसी भी प्रकार का कोई भी फिजिकल दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ता है।
- लोन लेने के लिए आपको केवल पैन कार्ड व आधार कार्ड की जरूरत होती है।
- नवी पर्सनल लोन एक असुरक्षित लोन होता है और यहां आपको कोई भी कॉलेटरल सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।
- आप अपनी इच्छा अनुसार छोटे से छोटे लोन राशि से लेकर बड़े से बड़े यानी की 20 लख रुपए तक के लोन के लिए यहां से अप्लाई कर सकते हैं।
- यह ऐप आरबीआई की नियमों को फॉलो करता है। यह एक रजिस्टर्ड एनबीएफसी कंपनी है।
नवी पर्सनल लोन क्या है?
नवी लोन एप की रिव्यू
- नवी लोन एप एक भारतीय एनबीएफसी रजिस्टर्ड कंपनी है।
- इस ऐप के द्वारा दिया जाने वाला लोन नवी फिनसर्व लिमिटेड के माध्यम से दी जाती है।
- प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.3 की रेटिंग्स मिली हुई है और साथ ही इसके डाउनलोड्स की संख्या 50 मिलियन से भी ज्यादा है।
- यह ऐप पर्सनल लोन, होम लोन, म्युचुअल फंड, गोल्ड लोन, इंश्योरेंस पॉलिसी, यूपीआई व अन्य कई प्रकार की फाइनेंशियल सेवाएं प्रदान करती है।
- इस ऐप को रेफर कर महीने के ₹15000 तक की कमाई की जा सकती है। यह ऐप वर्तमान समय में एक रेफर करने का ₹100 रिवॉर्ड के के रूप में देता है जिसे यूपीआई के माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
लोन की राशि | 10000 से 20 लाख तक |
ब्याज दर | 9.9% से 45% वार्षिक तक |
अवधि | 6 से 48 महीना |
नवी पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता
नागरिकता | भारतीय |
उम्र | 21 से 65 साल |
एंप्लॉयमेंट | नौकरी व स्वरोजगार |
वार्षिक आय | 3 लाख से ज्यादा |
आवश्यक सिबिल स्कोर | 720 से ज्यादा |
नवी पर्सनल लोन की ब्याज दर व अन्य शुल्क
- वर्तमान समय में नवी पर्सनल लोन के लिए निर्धारित न्यूनतम ब्याज दर 9.9% और अधिकतम ब्याज दर 45% है।
- प्रोसेसिंग फीस : शून्य
- इसके अतिरिक्त ईएमआई बाउंस शुल्क, लोन फॉर क्लोजर शुल्क, विलंब भुगतान शुल्क और कुछ अन्य शुल्कों का भुगतान स्थिति के अनुसार करना पड़ता है जिसकी जानकारी नवी लोन एप ने शेयर नहीं की है। अतः लोन लेते समय एग्रीमेंट को अच्छी तरह से पढ़ कर इन शुल्कों के बारे में जानकारी अवश्य ललें।
नवी पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
नवी लोन एप के द्वारा आपको केवल केवाईसी डॉक्यूमेंट के आधार पर ही लोन की राशि अप्रूव कर दी जाती है। लेकिन यह राशि आपकी आवश्यकता के हिसाब से छोटी हो सकती है। अतः आप एक बड़ी राशि का लोन अगर इस ऐप से लेना चाहते हैं तो आगे आपको अपना इनकम प्रूफ भी देना पड़ता है।
नवी लोन ऐप कस्टमर केयर नंबर
नवी लोन एप से लोन लेने से पहले या लोन लेने के बाद आपको कस्टमर केयर से बात करने की आवश्यकता पड़ सकती है। वर्तमान समय में नवी ऐप से संपर्क करने के दो तरीके उपलब्ध हैं-
- ईमेल आईडी : hello@navi.com
- चैट सपोर्ट की सुविधा
- फोन कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें-ब्रांच ऐप से लोन कैसे ले?
नवी ऐप से कैश लोन कैसे लें
नवी लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- नवी एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- अपने मोबाइल नंबर वह ओटीपी की सहायता से लॉगिन करें।
- लोकेशन, डिवाइस, एसएमएस और कॉन्टेक्ट्स की परमिशन दें।
- होम पेज पर ‘Loan’ सेक्शन पर क्लिक करें।
- टर्म्स और कंडीशंस को स्वीकृत कर ‘Get Started’ पर क्लिक करें।
- ‘Basic Details’ और ‘Work Details’ को पूरा कर अपनी लोन एलिजिबिलिटी को चेक करें।
- लोन ऑफर को चुने और अपने बैंक अकाउंट को ‘Verify’ करें।
- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या आधार कार्ड की सहायता से ‘Auto Debit’ को सेट करें।
- आधार ओटीपी, वीडियो वेरिफिकेशन व सेल्फी के द्वारा अपनी केवाईसी को पूरा करें।
- लोन एग्रीमेंट साइन कर एप्लीकेशन को पूरा करें।
- कुछ मिनट प्रतीक्षा करने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट मेंट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
ध्यान रहे समय-समय पर नवी ऐप से लोन अप्लाई करने का प्रोसेस या स्टेप्स बदल सकता है
नवी पर्सनल लोन ऐप डाउनलोड
नवी लोन ऐप डाउनलोड करने के लिए यहाँ Click करें – Download
Tarun Sourabh
Helpful Article