सीपीए लीड क्या है? CPA Lead से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? घर बैठे-बैठे लाखों कमाई करने का नया नया तरीका जान लो!

CPA Lead se Online Paise Kaise Kamaye: ऑनलाइन पैसे सब कोई Earn करना चाहते है। इसीलिए डेली Google पर लाखों लोग यह सर्च करते हैं कि Online पैसे कैसे कमाए? ऑनलाइन पैसे बिना Investment के कैसे कमाए? और ऑनलाइन पैसे घर बैठे कैसे कमाए? और ऑनलाइन पैसे देने वाली ऑथेंटिक वेबसाइट के कौन-कौन सी है? ऐसी एक वेबसाइट है CPA Lead जिससे आप आसानी से घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। CPA Lead लीड एक ऑथेंटिक वेबसाइट है जिस पर आपके द्वारा क्रिएट किए गए लिंक पर यदि कोई यूजर क्लिक करता है तो आपको इसके लिए पैसा मिलता है।

आइए जान लेते हैं कि CPA Lead क्या होता है?

CPA Lead के बारे में जानने से पहले आइए जान लेते हैं आखिरकार CPA क्या होता है। CPA का पूरा नाम Cost Per Action है अर्थात जैसे ही किसी ऐप या वेबसाइट पर कोई व्यक्ति विजिट करता है तो उसके लिए आपको पैसा मिलता है। CPA  Lead एक तरह का वेबसाइट है जो आपको हर क्लिक पर पैसा देता है। पैसे को आप आसानी से पेपाल, पायनियर के थ्रू अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

CPA Lead Website Review

CPA Lead कम्पनी के फाउंडरट्रॉय क्रिज़्स्टन
CPA Lead की स्थापना2006
CPA Lead प्लेटफार्म से इंस्टाल किये गए ऐप100 मिलियन
CPA Lead Website के फायदेकोई भी इन्वेस्टमेंट नही
CPA Lead पेमेंटPaypalPioneer
CPA Lead मार्केटिंग में सफल होने के टिप्सऑफर्स का एबी टेस्टिंगकन्वर्जन ट्रैकिंग
CPA Lead के लिए ट्रैफिक कैसे जनरेट करे?फेसबुक ऐडगूगल ऐड एसईओ फ़्रेंडली कन्टेन्टग्रुप प्रमोशन
CPA Lead से पैसे कमाने के तरीकेसोशल मीडिया मार्केटिंगवीडियो मार्केटिंगवेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीज करनाईमेल मार्केटिंग  

CPA Lead वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएं

  • सबसे पहले CPA Lead के ऑफिशियल वेबसाइट ‘CPAlead.com‘ पर विजिट करना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद Sign Up पर क्लिक करना है
  • Sign Up पर क्लिक करने के बाद बेसिक डिटेल्स जैसे Name,Date Of Birh , E-mail और एक स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट करना है।
  • उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद क्रिएट एकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्रिएट एकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक मेल सेंड किया जाएगा CPA Lead की तरफ से
  • मेल को ओपन करके वेरिफाई एकाउंट के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपका एकाउंट वेरिफाई होते ही एकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
  • एकाउंट एक्टिव होने के बाद अब पेमेंट डिटेल और प्रोफाइल डिटेल को भरना है
  • पेमेंट डिटेल में पेपाल और पायनियर एकाउंट अटैच कर सकते है।
  • प्रोफाइल डिटेल को वेरीफाई करने के लिए आइडेंटिटी कार्ड जैसे-आधार कार्ड या पासपोर्ट और एड्रेस प्रूफ जैसे वाटर बिल या गैस कनेक्शन बिल का स्कैन किया हुआ कॉपी को अपलोड करना है।

CPA Lead मार्केटिंग क्या है?

(1) CPA(Cost Per Action)

  • इस मॉडल के तहत एडवरटाइजर्स तभी पेमेंट करता है जब यूजर किसी प्रोडक्ट को परचेज करता हो या ऐप को डाउनलोड करता है या ईमेल को सब्सक्राइब करता हो या किसी फॉर्म को फिलप करता हो। यह मॉडल सबसे बेस्ट है क्योंकि एडवरटाइजर्स तभी पेमेंट करें। जब उसका काम हो जाएगा।CPA को एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट किया जाता है।

(2) PPS(Pay Per Sales)

  • इस मार्केटिंग मॉडल के तहत पेमेंट तभी किया जाता है। जब पब्लिशर के द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट की सेल्स होती है अर्थात पब्लिशर ने अपनी वेबसाइट या यूट्यूब का यूज करके किसी प्रोडक्ट को प्रमोट किया और उस प्रोडक्ट की बिक्री हुई हो ।

(3) PPL(Pay Per Lead)

  • इस मॉडल के तहत पब्लिशर जितना भी लीड जनरेट करता है। उसके लिए उसे उतना ही पेमेंट दिया जाता है। इस मॉडल की विशेष बात यह है कि इसमें प्रोडक्ट की बिक्री नहीं करनी है। बल्कि लीड जनरेट करना है लीड एक व्यक्ति होता है जिसमें उसका नाम जन्म तिथि और ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और उसका किस प्रोडक्ट में  रुचि है। यह जानकारी कलेक्ट करके वह कंपनी को देता है। लीड जनरेट करने में ब्लॉगर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कि अहम भूमिका होती है।

CPA Lead se Paise Kaise Kamaye?

(1) ब्लॉग और वेबसाइट पर ऑर्गेनिक रीच बढ़ा करके

  • CPA Lead se Paise Kaise Kamaye का सीधा उत्तर है अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना। ट्रैफिक ऑर्गेनिक होना चाहिए अर्थात ट्रैफिक फेक नहीं होना चाहिए। अपने वेबसाइट पर ऑर्गेनिक रीच बढ़ाने के लिए आप कोई भी कंटेंट लिखे तो कीवर्ड रिसर्च करें।
  •  उसके बाद आपका कंटेंट में जानकारी होनी चाहिए और आपकी वेबसाइट एसईओ फ्रेंडली होना चाहिए और उसके अलावा बैकलिंक का भी उपयोग कर सकते हैं और ऑन पेज और ऑफ पेज या एसईओ अच्छे से किया होना चाहिए यदि आप इतना सब करते हैं तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आन स्टार्ट हो जाएगा
  •  आपकी वेबसाइट रैंक भी करने लगेगी और इससे आपकी अर्निंग भी अच्छी होगी क्योंकि जब आपकी वेबसाइट पर विजिटर आएंगे तब आप कोई भी CPA Lead का एडवर्टाइजमेंट करेंगे तो ज्यादा लोग क्लिक करेंगे। इससे आपकी अर्निंग बढ़ेगी।

(2) सोशल मीडिया मार्केटिंग का यूज करके

  • सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप्प पर भी प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया मार्केटिंग का यूज करके  लीड को भी जनरेट कर सकते हैं।
  •  बस आप पेड सोशल मीडिया कैंपेनिंग करिए। इसके बाद आपके द्वारा शेयर किए गए ऐप के लिंक या वेबसाइट पर लोग जरूर क्लिक करेंगे इससे आपकी अर्निंग होगी

(3) टारगेट ईमेल्स का यूज करके

  • टारगेट ईमेल्स का यूज करके आप सीधे ऑडियंस को कनेक्ट कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं। इससे सीटीआर बढ़ेगा। जब सीटीआर बढ़ेगा तो आपकी अर्निंग भी ज्यादा बढ़ेगी।इतना ही नहीं आप वीकली न्यूजलेटर भी स्टार्ट कर सकते हैं।
  • जिसके तहत आप हफ्ते में एक CPA का सारे ऑफर्स को एनालिसिस करके अपने टारगेट ऑडियंस के बाद सेंड कर सकते हैं। और ऑटोमेशन टूल्स का यूज करके टाइम टू टाइम जब CPA लीड पर ऑफर चलता रहेगा उस ऑफर को आप सीधे अपने ऑडियंस के पास सेंड कर सकते हैं।

(4) वीडियो मार्केटिंग का यूज करके

  • यदि आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर और दीवार हैं तो आप का सीसा का ऑफर आसानी से ऑडियंस के पास पहुंचा सकते हैं यदि आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर अच्छे नहीं है तो तब वीडियो एड रन करके भी का लीड को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचा सकते हैं। यदि आप एड रन नहीं करना चाहते हैं तो आप एक ट्यूटोरियल वीडियो बनाइये।
  •  उस ट्यूटोरियल वीडियो में आप सारी जानकारी दीजिए जैसे कि आप मान लीजिए CPA के एक ऐप को प्रमोट कर रहे हैं वह यदि एजुकेशन से रिलेटेड है तो आप ट्यूटोरियल एजुकेशन से रिलेटेड वीडियो बनाए और उसको अपने सोशल मीडिया पर शेयर करिए।

CPA Lead Marketing में सफल होने के टिप्स

  • सीपीए लीड मार्केटिंग में सफल होने का सबसे अच्छा टिप्स दिया है की सबसे पहले आप आफर्श का एनालिसिस करें। उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन पढ़े की क्या रिस्ट्रिक्शन है और कितना पैसा मिलेगा और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ऑडियंस यदि एजुकेशन से रिलेटेड है तो उसी ऑफर्स को प्रमोट करें जो एजुकेशन से रिलेटेड हो।
  • आपका जो भी वीडियो कंटेंट या राइटिंग कंटेंट हो वह कंटेंट हाई क्वालिटी वाला हो और यूजर फ्रेंडली होना चाहिए जिससे आसानी से यूजर रीड कर सके और वीडियो देखकर समझ सके।
  • कभी-कभी पेड़ ट्रैफिक जैसे फेसबुक ऐड, यूट्यूब ऐड को रन कराके भी सीधे ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है
  • गूगल एनालिटिक्स का यूज करके यह पता लगाए की किस उम्र के ऑडियंस और किस क्षेत्र के ऑडियंस आपके प्रोडक्ट के लिंक पर ज्यादा क्लिक कर रहे हैं या प्रोडक्ट को परचेज कर रहे हैं

CPA Lead FAQs

CPA Lead के ऑफर्स का प्रमोशन कैसे करें?

CPA Lead के ऑफर्स का प्रमोशन करने के लिए आप लैंडिंग पेज और कंटेंट मार्केटिंग का यूज कर सकते हैं।

CPA Lead वेबसाइट रियल है या फेक

CPA Lead वेबसाइट एक रियल वेबसाइट है क्योंकि इस वेबसाइट पर 9 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। अब तक इस वेबसाइट से 10 करोड़ ऐप इंस्टॉल किये जा चुके हैं

CPA Lead  कम्पनी की स्थापना कब हुई थी?

CPA Lead कंपनी की स्थापना सन 2006 में हुई थी।

CPA Lead कंपनी के फाउंडर का नाम क्या है?

CPA Lead कंपनी के फाउंडर का नाम ट्रॉय क्रिज़्स्टन है।

CPA Lead से अर्न किए गए पैसे को विड्रॉ कैसे करें?

CPA Lead से अर्न किए गए पैसे को विद्रोह करने के लिए आपके पास पेपाल और पायनियर का अकाउंट होना चाहिए

1 thought on “सीपीए लीड क्या है? CPA Lead से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं? घर बैठे-बैठे लाखों कमाई करने का नया नया तरीका जान लो!”

Leave a Comment