बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन कैसे लें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक गवर्नमेंट बैंक है। बहुत लोग यह सोचते हैं कि सरकारी बैंक से पर्सनल लोन या किसी भी प्रकार का लोन लेना काफी डिफिकल्ट होता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आज इस आर्टिकल में मैं आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन लेने की पूरी जानकारी विस्तार में देने जा रहा हूं। अगर आप सच में पर्सनल लोन की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपको निश्चित रूप से पूरा पढ़ना चाहिए।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी नहीं है कि आपका सेविंग अकाउंट इस बैंक में पहले से हो, यह भी जरूरी नहीं कि आपका सिविल स्कोर पहले से ही बना हुआ हो। आप एक वेतन भोगी कर्मचारी हैं अथवा बिजनेस करने वाले व्यक्ति हैं, बैंक ऑफ़ बड़ोदा सभी को पर्सनल लोन देता है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के प्रकार
बैंक ऑफ़ बड़ोदा चार तरह के पर्सनल लोन देता है-
1. पेंशन भोगी या फैमिली पेंशन भोगी कर्मचारियों के लिए लोन
आप एक पेंशन भोगी कर्मचारी हैं और आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तथा इस अकाउंट से आप अपनी पेंशन निकल रहे हैं तो आप यहां से पेंशन लोन के लिए योग्य हैं। इसके अलावा अगर आप फैमिली पेंशन लोन लेना चाहते हैं तो इस स्थिति में भी ठीक यही नियम लागू होता है।
नियमित पेंशनधारी लोगों के लिए, जिनकी उम्र 70 वर्ष से कम है, अधिकतम 800000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं तथा जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है वह अधिकतम 5 लख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। वहीं फैमिली पेंशन भोगी लोगों के लिए, 70 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए अधिकतम 3 लाख तक का लोन तथा 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए 150000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है।
2. बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन
बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा दिए जाने वाले बडौदा डिजिटल पर्सनल लोन ऑनलाइन दिया जाता है। इस लोन के लिए आप किसी भी समय और किसी भी जगह से अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन की न्यूनतम सीमा ₹50000 वह अधिकतम सीमा 10 लाख रुपए तक की होती है। लेकिन अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर नहीं है या आप पहली बार (आपका क्रेडिट स्कोर जनरेट नहीं हुआ है) लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अधिकतम ₹500000 तक का ही लोन मिल सकता है।
3. बडौदा डिजिटल प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन
बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन केवल अपने ग्राहकों को ही देता है। यह लोन ग्राहक द्वारा बैंक के साथ किए गए वित्तीय लेन-देन पर निर्भर करता है। इस स्कीम के तहत दी जाने वाली लोन की राशि न्यूनतम 50000 रुपये व अधिकतम 5 लख रुपए तक हो सकती है। इस लोन के लिए आप ऑनलाइन अथवा अपने नजदीक के बड़ौदा ब्रांच में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
4. बैंक ऑफ बड़ौदा सामान्य पर्सनल लोन
इस स्कीम के तहत आने वाले लोन के लिए कोई भी व्यक्ति, चाहे वह बैंक का पहले से ग्राहक हो अथवा नहीं हो, ऑनलाइन अथवा बैंक विजिट करके अप्लाई कर सकता है।
अब चलिए इन सभी लोन स्कीम्स को एक-एक कर समझते हैं-
बैंक आफ बड़ौदा पेंशन लोन की सामान्य जानकारी
लोन की राशि | नियमित पेंशन भोगी व्यक्तियों के लिए अधिकतम – आठ लाख रुपए तक (70 वर्ष की उम्र तक) तथा 5 लाख रुपए तक (70 वर्ष से अधिक उम्र होने पर) फैमिली पेंशन भोगी व्यक्तियों के लिएअधिकतम – ₹300000 तक ( 70 वर्ष की उम्र तक) तथा 150000 रुपए तक (70 वर्ष से अधिक उम्र होने पर) |
रीपेमेंट अवधि | 70 वर्ष की उम्र तक – अधिकतम 60 महीने70 वर्ष से अधिक उम्र होने पर- अधिकतम 36 महीने |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पेंशन लोन लेने के लिए आवश्यक नियम-शर्तें और योग्यता
- पेंशनधारी अथवा फैमिली पेंशनधारी का पेंशन अकाउंट बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कम से कम पिछले 3 महीने सेसंचालित हो।
- पेंशन लोन के लिए केवल व्यक्तिगत रूप से ही आवेदन स्वीकार्य होता है। को-एप्लिकेंट की अनुमति बैंक के द्वारा नहीं दी गई है।
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 75 वर्ष तक हो सकती है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन की सामान्य जानकारी
लोन की राशि | न्यूनतम ₹50000 अधिकतम बैंक के वर्तमान ग्राहकों के लिए 10 लाख रुपएनए ग्राहकों के लिए 5 लाख रुपएपहली बार लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए ₹500000 |
रीपेमेंट अवधि | 12 महीने से लेकर 60 महीने तक |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा डिजिटल पर्सनल लोन के लिए आवश्यक नियम शर्ते और योग्यता
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा डिजिटल पर्सनल लोन वेतन भोगी व्यक्ति व सेल्फ एंप्लॉयड के लिए उपलब्ध है। सेल्फ एंप्लॉयड की कैटेगरी में बिजनेस करने वाले लोगों और सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल्स जैसे कि डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइनर, टेक मैनेजमेंट, कंसल्टेंट्स इत्यादि को शामिल किया गया है।
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम उम्र वेतन भोगी व्यक्ति के लिए 58 वर्ष वह सेल्फ एंप्लॉयड के लिए 65 वर्ष निर्धारित किया गया है।
- यह लोन एनआरआई के लिए उपलब्ध नहीं है।
- आवेदन करता केवल व्यक्तिगत रूप से ही आवेदन कर सकता है। को-एप्लिकेंट की अनुमति बैंक के द्वारा नहीं दी गई है।
- इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपका पहले से बैंक का ग्राहक होना जरूरी नहीं है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते समय यह बात आपको ध्यान रखना है कि अगर आप वेतन भोगी व्यक्ति हैं तो सेंट्रल अथवा स्टेट गवर्नमेंट के कर्मचारी हो, या किसी मल्टीनेशनल कंपनी, प्राइवेट कंपनी अथवा सरकारी कंपनी इसी प्रकार की किसी कंपनी अथवा संस्था में परमानेंटया कांट्रेक्चुअल कर्मचारी हो।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन की सामान्य जानकारी
लोन की राशि | न्यूनतम ₹50000 अधिकतम ₹500000 |
रीपेमेंट अवधि | न्यूनतम18 माह व अधिकतम 36 माह दे |
प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन के लिए नियम-शर्तें व आवश्यक योग्यता
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन केवल अपने वर्तमान ग्राहकों को ही ऑफर करता है।
- यह लोन ऑफर बैंक के साथ ग्राहक की वित्तीय लेनदेन की अच्छी स्थिति व ग्राहक के आय के साथ-साथ अन्य कई बातों पर निर्भर करता है।
- यह लोन बैंक अपने किसी भी ग्राहक को बिना उसकी नौकरी व उसके पेशे को ध्यान में रखें केवल उसके आय के आधार पर ऑफर कर सकता है।
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल व अधिकतम 57 साल तक हो सकती है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा सामान्य पर्सनल लोन की संक्षिप्त जानकारी
लोन की राशि | न्यूनतम- 1 लाख रुपए (रुरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए ₹50000) अधिकतम- 20 लाख रुपए |
रीपेमेंट अवधि | अधिकतम 84 माह |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा सामान्य पर्सनल लोन के लिए आवश्यक नियम-शर्तें व योग्यता
- केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ पब्लिक या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी/ मल्टीनेशनल कंपनी और शैक्षिक संस्थानों के कर्मचारी जो काम से कम पिछले 1 साल से लगातार सेवा में बने हुए हैं।
- इंश्योरेंस एजेंट जोअपना बिजनेस कम से कम पिछले दो वर्षों से कर रहे हैं।
- सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर इंजीनियर आर्किटेक्ट्स इंटीरियर डिजाइनर, इत्यादि।
- सेल्फ एंप्लॉयड (बिजनेस करने वाले लोग) जो काम से कम पिछले 1 साल से अपने बिजनेस को स्टेबल रखने में सक्षम हैं।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए को एप्लिकेंट या एनआरआई को आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
- पेंशन लोन के लिए: पेंशन से संबंधित दस्तावेज
- डिजिटल पर्सनल लोन के लिए: आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक किया हुआ), पैन कार्ड और लास्ट 6 महीने काबैंक स्टेटमेंट (बैंक स्टेटमेंट आपकी आय को वेरीफाई करने के लिए आवश्यक है। यह स्टेटमेंट आपको पीएफ के फॉर्म में अपलोड करना होगा अथवा इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से अपनी आय को वेरीफाई करना होगा।)
- प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन: यह लोन बैंक केवल अपने वर्तमान ग्राहकों को ही ऑफर करता है अतः इस लोन को लेने के लिए ग्राहक को केवल अपनी आधार केवाईसी पूरी करनी पड़ती है। केवाईसी पूरी होते ही केवल कुछ क्लिक में थोड़े समय के अंदर ही यह लोन ग्राहक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- सामान्य पर्सनल लोन
- एक आईडी प्रूफ : (पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टपेड यूटिलिटी बिल, अपडेटेड पासबुक या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, इत्यादि।
- एक एड्रेस प्रूफ : (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वैलिड इंडियन पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एम्पलाई आईडी कार्ड इत्यादि।
- इनकम प्रूफ : वेतन भोगी व्यक्ति के लिए – पिछले 3 महीनेकासैलरी स्लिप और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
सेल्फ एंप्लॉयड के लिए इनकम प्रूफ- पिछले 1 साल काबैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट, पिछले वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न/ 26 AS, बिजनेस प्रूफ या आईटी असेसमेंट, क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, इनकम टैक्स चालान/ टीडीएस सर्टिफिकेट इत्यादि।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन – ब्याज दर व अन्य शुल्क
ब्याज दर | न्यूनतम 11.40%अधिकतम 18.75% |
प्रोसेसिंग फीस | 0% से 2% तक |
विलंब शुल्क/ पेनल्टी | 1% से 2% |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन की ब्याज दर व अन्य शुल्क के संबंध में निम्न बातें ध्यान देने योग्य हैं-
- उन सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रोसेसिंग फीस जीरो है सुनने हैं जिनका सैलरी अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में मेंटेन होता है। अन्य वेतन भोगी लोगों के लिए एक प्रतिशत से 2% तक की प्रोसेसिंग फीस उनकी योग्यता के आधार पर ली जाती है।
- लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति की इनकम, क्रेडिट स्कोर, आवेदन की जाने वाली राशि, लोन रीपेमेंट का समय वह अन्यकई बातों पर ब्याज दर निर्भर करता है।
पर्सनल लोन से संबंधित ये आर्टिकल भी पढ़ें-
यूनियन बैंक से पर्सनल लोन – इतना आसान पहले नहीं था!
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन अप्लाई करने के दो तरीके हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन। प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन और डिजिटल पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कर प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती और ना तो किसी भी प्रकार का फिजिकल डॉक्यूमेंट आपको बैंक में देना होता है। आपकी केवाईसी से लेकर सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पुरी की जाती है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोनग्राहक अपने नेट बैंकिंग की सहायता से लॉगिन कर अप्लाई कर सकता है। वही डिजिटल पर्सनल लोन कोई भी व्यक्ति नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अप्लाई कर सकता है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा पर्सनल लोन के लिए यहाँ अप्लाइ करें
लेकिन अगर आप बड़े राशि का लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको निश्चित रूप सेऑफलाइन अप्लाई करन चाहिए। इसके लिएआप अपने आसपास जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ब्रांच में विज़िट करें। ध्यान रहे कि ऑफलाइन लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको बैंक से ब्याज दर कम से काम करने कीरिक्वेस्ट करनी चाहिए। निश्चित रूप से आपको ब्याज दर में कुछ छूट अवश्य मिल जाएगी।
आशा है कि आपको यहाँ दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स के माध्यम से अवगत करा सकते हैं। धन्यवाद!