Colour Trading App se Paise Kaise Kamaye : कोरोना के बाद से Trading App की डिमांड बढ़ी है। मार्केट में upstox से लेकर के Angel App जैसे ट्रेडिंग ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। जो आपको Intraday Trading और option trading का विकल्प देते हैं। इस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर आपको ग्राफ को रीड करना रहता है कि कब ग्राफ ऊपर जा रहा है कब डाउन जा रहा है। लेकिन ऐसा ही एक ऐप जो दो सालों में काफी फेमस हुआ है उस ऐप का नाम है कलर ट्रेडिंग ऐप।
इस ब्लॉग में ‘Colour Trading App se Paise Kaise Kamaye?‘ से संबंधित जानकारी दिया गया है। इतना ही नहीं Colour Trading ऐप के कौन-कौन से प्लेटफार्म हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं और colour trading app पर आने वाली चुनौतियां कौन है? जिनका यदि आप ध्यान में नहीं रखते हैं तो आपका पैसा डूब सकता है।
कलर ट्रेडिंग (Colour Trading) क्या है?
Colour trading एक स्पेशल प्रकार का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। जिस पर कोई इन्वेस्टर कलर पर इनवेस्ट करता है। Colour trading App पर तीन रंग अवेलेबल होते है लाल, हरा, नीला, हरा रंग ऊपर की ओर इंडिकेट करता है और लाल रंग नीचे की ओर इंडिकेट करता है अर्थात यह ग्राफ का रंग है। colour trading ट्रेडिशनल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से अलग है क्योंकि उसमें शेयर मार्केट या म्यूचुअल फंड में निवेश करना रहता है लेकिन इसमें रंगों में इन्वेस्टमेंट करना रहता है।
कलर ट्रेडिंग ऐप ( colour Trading App) कैसे काम करता है?
- कलर ट्रेडिंग से रिलेटेड किसी प्लेटफार्म पर जैसे कलर ट्रेड प्रो पर साइन अप करना है।
- साइन अप करने के बाद हरा, नीला और लाल रंग ऑन का ऑप्शन दिया जाता है।
- इन्वेस्टर को इन्हीं तीन रंगों में से किसी एक के ऊपर इन्वेस्ट करना रहता है।
- यदि इन्वेस्टर रंगों का सही एनालिसिस करके इन्वेस्टमेंट करता है तो उसे प्रॉफिट मिलता है।
- यदि रंगों का सही से एनालिसिस नहीं करता है तो उसे लॉस होता है।
कलर ट्रेडिंग ऐप (Colour Trading App) में यूज होने वाला रंगों का चुनाव कैसे करें?
- Colour Trading App पर रंगों का चुनाव एनालिसिस करके करना चाहिए
- Colour Trading App पर जो नीला, हरा और लाल रंग है उनमें से सबसे सिक्योर हरा रंग (Green Colour) होता है।
- इन्वेस्टर हरे रंग में इनवेस्ट करता है तो उसे कम चांसेस है लॉस होने की।
- लाल, हरा, नीला में से किसी भी रंग पर इन्वेस्ट करने से पहले उस रंग का पीछे के हिस्ट्री को एनालिसिस अच्छी तरीके से कर लेना चाहिए।
कलर ट्रेडिंग ऐप (Colour Trading App) पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको खाता बनाना रहता है खाता बनाने के लिए नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और स्ट्रांग पासवर्ड जनरेट करने की आवश्यकता रहती है।
- उसके बाद अकाउंट को वेरीफाई करना रहता है। वेरीफाई करने के लिए आपके ईमेल पर एक ओटीपी आएगा। उसे ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में फिलप कर देना है और उसके बाद वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद केवाईसी करना है। केवाईसी के लिए आधार कार्ड या आइडेंटी कार्ड की जरूरत होती है।
- केवाईसी कंप्लीट हो जाने के बाद कलर ट्रेडिंग ऐप की वॉलेट में आप पैसा ऐड कर सकते हैं।
Colour Trading App se से पैसे कैसे कमाए?
Colour Trading App से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत जायद सतर्क रहने के साथ-साथ नीचे दिए गए बातों का ध्यान रखना चाहिए-
रंगों का एनालिसिस
कलर ट्रेडिंग ऐप (Colour Trading App) पर इन्वेस्टमेंट करने से पहले रंगों का एनालिसिस कर ले अर्थात लाल हरा,नीला में से कौन रंग ज्यादा प्रॉफिट देने वाला है।
जल्दबाजी से बचे
कलर ट्रेडिंग ऐप (Colour Trading App) पर रंगों को सेलेक्ट करते समय जल्दबाजी से बचना चाहिए क्योंकि बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव का पहले एनालिसिस करना है। फिर उसके बाद सही समय देखकर के इन्वेस्ट करना है। क्योंकि सही समय पर किया गया स्मॉल इन्वेस्ट भी बड़ा मुनाफा देता है।
सभी रंगों में इन्वेस्टमेंट करें
आपको कभी भी लाल हरा नीले रंगों में से किसी एक रंग पर इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए इन तीनों रंगों पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।
एक्सपीरियंस ट्रेडर को फॉलो करें।
कलर ट्रेडिंग ऐप(Colour Trading App)पर जो एक्सपीरियंस ट्रेडर हैं। पहले उनके द्वारा इन्वेस्टमेंट किए गए ग्राफ को देखना है और उस ग्राफ को देखकर के यह एनालिसिस करना है कि कब और किस समय किस रंग पर इन्वेस्टमेंट किया जाए तो ज्यादा प्रॉफिट देगा
कलर ट्रेडिंग एप में कैसे इन्वेस्ट करें?
कलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर इन्वेस्टमेंट करते समय आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए-
- इन्वेस्टमेंट की लिमिट पहले से ते कर लें।
- इमोशंस पर काबू रखना है अर्थात लालच में आकर के इन्वेस्टमेंट नहीं करना है हमेशा अपनी विवेक का उसे करना है।
- हर ट्रेडिंग राउंड का एनालिसिस जरूर करें।
- कभी भी आप 100 या 200 रुपये से अधिक एक बार में इनवेस्ट न करें। हो सकता है कि आपका पूरा पैसा डूब जाए।
- आज कल मार्केट मे बहुत सारे नकली कलर ट्रैडिंग एप उपलब्ध है। किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी रिव्यू अवश्य पढ़ लें।
कलर ट्रेडिंग ऐप (Colour Trading App) की लिस्ट
हम यहाँ कुछ बेस्ट कलर ट्रैडिंग ऐप्स की लिस्ट के साथ उनके फीचर्स भी बता रहें है-
कलर ट्रेड प्रो (Color Trade Pro)
कलर ट्रेड प्रो सबसे अच्छा कलर ट्रेडिंग ऐप है जिसमें आपको लाइव मार्केट का नोटिफिकेशन की फैसिलिटी मिलती है। जिससे आप सही समय पर निवेश कर सकते हैं और इसके अलावा इसमें फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
फीचर्स
- मल्टी कलर ट्रेडिंग का विकल्प मिलता है
- इस ऐप का इंटरफेस यूजर के अनुकूल है
- रियल टाइम मार्केट अपडेट की जानकारी
- सिक्योर ट्रांजैक्शन की फैसिलिटी
रेटिंग्स और रिव्यूज़
इस ऐप को 5 में से 4.5 की स्टार रेटिंग मिली हुई है। यूजर ने इसके इजी इंटरफेस की प्रशंसा की है और कुछ यूजर ने इसके सिक्योर ट्रांजैक्शन की भी प्रशंसा की है और कुछ यूज़र ने कहा कि इसका अकाउंट बनाते समय थोड़ी प्रॉब्लम होती है।
ईज़ी कलर ट्रेड (Easy Color Trade)
इजी कलर ट्रेड फ्रेशर को ध्यान में रख करके बनाया गया है। इस ऐप पर मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने की फैसिलिटी है। नए यूजर के लिए ट्यूटोरियल वीडियो भी अवेलेबल है जिसे देख करके यूजर यह समझ सकता है कि रंगों का चुनाव कैसे करना है?
फीचर्स
- मिनिमम इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन
- न्यू यूजर फ्रेंडली
- वीडियो ट्यूटोरियल
- 24 × 7 कस्टमर सपोर्ट
रेटिंग्स और रिव्यूज़
इस ऐप को 5 में से 4.3 का रेटिंग मिला हुआ है कुछ यूज़र ने नए यूजर के लिए सबसे अच्छा कलर ट्रेडिंग ऐप बताया है और कुछ यूज़र ने इस ऐप की क्रिटिसाइज करते हुए कहा है कि इसमें रंगों की डाइवर्सिटी नहीं है।
कलर मार्केट लाइव (Color Market Live)
कलर मार्केट लाइव ऐप नए यूजर के लिए नहीं है बल्कि एक्सपीरियंस यूजर के लिए यह ऐप परफेक्ट है। इस ऐप में एआई बेस्ड पर मार्केट एनालिसिस की फैसिलिटी है और साथ ही साथ इसका डैशबोर्ड कस्टमाइज है।
फीचर्स
- एआई बेस्ड मार्केट एनालिसिस
- कस्टमाइज्ड डैशबोर्ड
- लाइव कलर मार्केट स्ट्रीमिंग की फैसिलिटी
- हाई सिक्योरिटी
रेटिंग एंड रिव्यूज
इस ऐप को 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली हुई है कुछ यूज़र ने इस ऐप की एआई बेस्ड मार्केट एनालिसिस की प्रशंसा की है कुछ ने इस ऐप को क्रिटिसाइज करते हुए कहा है कि यह ऐप सिर्फ एक्सपीरियंस को ही प्रमोट करता है
कलर ट्रेंड्स (Color Trends)
कलर ट्रेंड कलर ट्रेडिंग एप का सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है यह प्लेटफॉर्म न्यू यूजर और एक्सपीरियंस यूजर दोनों के लिए परफेक्ट ।है इस पर आपको डेली ट्रेडिंग बोनस और मल्टीपल ट्रेडिंग मोड्स की फैसिलिटी मिलती है।
फीचर्स
- पेमेंट गेटवे सबसे तेज
- डेली ट्रेडिंग बोनस
- मल्टीपल ट्रेडिंग मोड की फैसिलिटी
- यूजर फ्रेंडली इसका इंटरफेस
रेटिंग एंड रिव्यूज
इस ऐप को 5 में से 4.4 की रेटिंग मिली हुई है। कुछ लोगों ने इस ऐप की डेली ट्रेडिंग बोनस की तारीफ की है और कुछ लोगों ने इस ऐप को को क्रिटिसाइज करते हुए लिखा है कि इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली नहीं है।
कलर ट्रेडिंग असली है या नकली?
कलर ट्रेडिंग एप सट्टेबाजी से संबंधित ऐप है जहां आप अपना सब कुछ गंवा सकते हैं और अगर आपके भाग्य ने साथ दिया तो आप यहां से पैसे जीते भी सकते हैं। अधिकतर यहां लोग अपने पैसे हार जाते हैं। 90% से भी ज्यादा लोग यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो देखकर कलर ट्रेडिंग एप से पैसा कमाने की लालच में इस तरह का ऐप किसी भी सोर्स से डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसे ऐप से पैसे कमा कर लोग रातों-रात अमीर बनने कासपना देखते हैं।
अधिकतर यूट्यूबर कलर ट्रेडिंग एप को केवल इसलिए प्रमोट करते हैं क्योंकि उन्हें इसके बदले एक मोटी रकम मिलती है या वे इसके रेफरल से भी अच्छी कमाई करते हैं। यह लोग आपको बताते हैं कि वे इससे अच्छा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। आप जब गेम खेलना शुरू करते हैं तो शुरुआत मेंआप कुछ पैसे जीतते हैं लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे आप इन्वेस्टमेंट की राशि बढ़ाने लगते हैं आपकी हार होने लगती है। लालच में लोग यहां अपना बड़ा पैसा हार जाते हैं।
आपको कलर ट्रेडिंग करने से पहलेकुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए-
- कलर ट्रेडिंग गेम में जीत या हार का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता है।
- रेड, ग्रीन या ब्लू किसी भी कलर पर पैसा लगाना आपको पैसे जीतने की गारंटी कभी नहीं देता है।
- कलर ट्रेडिंग एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होते हैं। मतलब यह कि इन एप्स का सही या गलत होने का पता नहीं लगाया जा सकता है।
- इस वक्त मार्केट में और इंटरनेट पर कई सारे फेक कलर ट्रेडिंग एप्स उपलब्ध हैं। आप यहां आप पैसे इन्वेस्ट करने के बाद से जितना शुरू कर देते हैं। लालच मेंआप और ज्यादा जीतने के चक्कर में बड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं और आप फिर जीत जाते हैं। लेकिन जैसे ही आप अपने पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश करते हैं। आप असफल हो जाते हैं। इस प्रकार आपका पूरा पैसा डूब जाता है।
ऑनलाइन पैसा कमाने के इस आर्टिकल को भी पढ़े-
CPALead से लाखों कमाने का बिल्कुल नया तरीका
Colour Trading से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
(1) कलर ट्रेडिंग कैसे काम करता है?
कलर ट्रेडिंग रंगों के सिलेक्शन पर काम करता है।
(2) कलर ट्रेडिंग असली है या नकली?
कलर ट्रेडिंग असली है क्योंकि यदि आपकी प्रॉफिट होती है तो आप आसानी से प्रॉफिट का अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
(3) कलर ट्रेडिंग गेम में पैसे कैसे लगाएं?
कलर ट्रेडिंग गेम के अंतर्गत हरा, नीला और लाल रंगों में पैसे लगाना होता है।
(4) क्या कलर ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है?
ध्यान रहे कि कलर ट्रेडिंग गेम एक सट्टेबाजी वाला गेम है। यहाँ कुछ भी निश्चित नहीं है। आप पैसे कमा भी सकते हैं और अपना सारा पैसा गवा भी सकते हैं।
(5) कलर ट्रेडिंग फ्रॉड है क्या?
कलर ट्रेडिंग फ्रॉड नहीं है। हालांकि कुछ लोग कलर ट्रेडिंग का फर्जी वेबसाइट बनाकर के स्कैम करते हैं।
Ajay solanki sultanpura
RamShankar Meena
Amit adivasi
Hii Amit
Colour tarding
Hii Amit
Color trending joint
Hii
Jeetu bola
Ajay solanki sultanpura
App ka link
Ishan mansuri
Ji
फ
Aanand Rajbhar Ji
Xkfjv
Ramkola kaptanganj shorts
Ranjeet Kumar damor
Ayush Damor
from you Kushal bhaiya and bhabhi
jio
Badal bariya
Amardeepkumar
Ji bol
Bhej sir
Dashrath ram
Hii
Hello sir