Bina Investment ke Paise Kaise Kamay: अब वह समय बीत गया है कि आपके पास पैसा रहेगा तभी आप पैसा कमा पाएंगे। पैसा कमाने के लिए कोई Share Market में Invest करता है। कोई Mutual Fund में कोई Gold में निवेश करता है कोई अन्य बिजनेस करता है इन बिजनेस की शुरुआत करने के लिए उसमें पैसे लगाने की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि वहीं पर बिजनेस में नुकसान हो जाए तो पैसे वापस नहीं मिल सकता है।
लेकिन 2016 में जिओ (Jio) के आने के बाद से इंटरनेट सस्ता हुआ है। तब से लोग बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा रहे हैं। अब आप सोच रहेंगे होंगे की Bina Investment ke paise kaise kamaye? यह कैसे पॉसिबल है? तो आपको बताना चाहता हूं कि यह पॉसिबल है। बस आपको धैर्य के साथ काम करना है। और बिना इन्वेस्टमेंट के भी पैसे कमाने लगेंगे। युटुब, ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, डाटा एंट्री का वर्क आदि कामों को करके लोग महीना का आराम से ₹50000 तक कमा रहे हैं। बस आपको सिर्फ स्मार्ट वर्क करना है।
बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने के 12 अचूक तरीके
(1) यूट्यूब (Youtube)
अगर फ्री में और बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने की बात की जाए तो डिजिटल क्रिएटर की पहली पसंद यूट्यूब है। यूट्यूब भारत की जीडीपी में 6500 करोड रुपए का योगदान देता है। यूट्यूब एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बनकर उभरा है। जहां पर आप सिर्फ अपने स्मार्टफोन का यूज करके महीने का करोड़ रुपए तक कमा सकते है।
यूट्यूब को गूगल प्ले स्टोर पर 1000 करोड़ स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा चुका है। और इसका रिव्यु भी 14 करोड़ है। भारत के सबसे बड़े युटुबर मे से एक आचार्य प्रशांत हैं जो हर महीने बड़े आराम से 8-10 करोड रुपए कमा रहे हैं। यूट्यूब 1000 व्यूज का आपके विडिओ की केटेगरी के हिसाब से पेमेंट करता है। किसी विडिओ पर 1000 व्यू का केवल आधा डॉलर ही मिलता है तो किसी विडिओ पर आपको उतना ही व्यू का 15 से 18 डॉलर तक मिल सकता है। यदि 18 डॉलर को इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करके देखा जाए तो 1508 रुपये होगा।
यूट्यूब से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए। इसके बाद यूट्यूब एडवरटाइजमेंट आपके चैनल पर इनेबल हो जाएगा और आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी।
- स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हैं। कई छोटी-मोटी कंपनियों युटुब क्रिएटर को अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए लिए आपको एक मोटी रकम पे करते हैं।
- कोर्स सेल करके भी यूट्यूब चैनल से पैसे कमाया जा सकता हैं। कई युटुब जैसे ध्रुव राठी अपने यूट्यूब चैनल पर कोर्स को सेल करके भी पैसे कमाते हैं।
- जब आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर और व्यूअर अच्छे आने लगे। तब आप अपने चैनल पर मेंबरशिप प्रोग्राम स्टार्ट कर सकते हैं जो व्यक्ति मेंबरशिप चुकाएगा वही ही आपके चैनल पर उपलब्ध वीडियो देख पाएगा।
प्लेटफार्म का नाम | Youtube |
प्लेस्टोर पर डाउनलोड | 1 KCR |
रेटिंग | 4.1 प्ले स्टोर पर |
कमाई | Unlimited |
कमाने का माध्यम | स्पॉन्सरशिप, कोर्स सेल, यूट्यूब, एडवरटाइजिंग, प्रोमोशन |
(2) ऑनलाइन सर्वे (Online Survey)
इस डिजिटल युग में ऑनलाइन सर्वे भी पैसे कमाने का सबसे अच्छा माध्यम है। बेसिकली ऑनलाइन सर्वे एक प्रकार का सर्वे ही होता है, बस प्रोसेस ऑनलाइन होता है। जैसे पहले के समय में किसी भी जिले की जनसंख्या का सर्वे के माध्यम से यह पता किया जाता था कि वहां साक्षरता कितनी है और पापुलेशन डेंसिटी कितनी है।
आज-कल इस तरह के सर्वे को करके बिना इनवेस्टमेंट अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। इन सर्वे को करने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर विजिट करना पड़ता था। लेकिन अब सर्वे करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। अब सर्वे ऑनलाइन होता है। कई कंपनी अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतरने से पहले सर्वे करवाती है। कितने लोग उसके प्रोडक्ट में रुचि रखते हैं।
कंपनियां इस सर्वे को करवाने के लिए गांव-गांव शहर शहर नहीं जाती है। बल्कि वह किसी थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से सर्वे करवाती है और थर्ड पार्टी प्लेटफार्म पर जो भी व्यक्ति ऑनलाइन सर्वे में भाग लेता है। उसे अच्छा खासा पेमेंट मिलता है। वहां आसानी से ₹30000 हर महीने तक कमा सकता है।
ऑनलाइन सर्वे से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले किसी ऑथेंटिक वेबसाइट या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना है।
- फिर उसके बाद अपना बेसिक डीटेल्स जैसे नाम जन्मतिथि, पता और अपना एजुकेशन डिटेल्स भरना है
- डीटेल्स को भरने के बाद अब आपको सर्व मिलना स्टार्ट हो जाएगा
- सर्वे1 मिनट से लेकर के 1 घंटे तक के रहते हैं। जितना टाइम इन्वेस्टमेंट करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाएंगे।
- सर्वे से कमाए हुए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट या यूपीआई एप की हेल्प से विड्रॉ कर सकते हैं।
कमाई | 30000 रुपये तक हर महीना |
प्लेटफार्म का नाम | Opinion Rewards,Toluna, Swagbucks, ySense |
(3) एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग भी बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया है। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है। प्रमोट करने के लिए आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म युटुब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप का यूज कर सकते हैं। भारत में हजारों लोग एफिलिएट मार्केटिंग से हर महीने बड़े आराम से ₹50000 से लाख रुपए तक कमा रहे हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले किसी ऑथेंटिक प्लेटफार्म अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना है।
- फिर उसके बाद रिसर्च करना है की मार्केट में किस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है।
- फिर उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है और उसका लिंक बनाकर के अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
- प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए फेसबुक ऐड या यूट्यूब ऐड का भी यूज कर सकते हैं जिससे वह प्रोडक्ट ज्यादा लोगों के पास पहुंचेगा।
- जब कोई व्यक्ति शेयर किए हुए लिंक से प्रोडक्ट परचेज करता है तो उसका कुछ परसेंट आपको मिलता है।
कमाई | 50000 रुपये हर महीना |
प्लेटफार्म का नाम | Flipkart, Amazon, Mantra, Go Daddy |
(4) फ्रीलांसिंग (Freelancing)
फ्रीलांसिंग एक तरह का सेल्फ एंप्लॉयमेंट है। जहां पर कोई व्यक्ति किसी कंपनी में मंथली बेसिस पर काम नहीं करता है बल्कि प्रोजेक्ट के बेस पर काम करता है। भारत में कई फ्रीलांसर अपनी सर्विसेज देकर के मंथली के लाखों रुपए कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग में ऑनलाइन टीचिंग से लेकर के ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग, ऑनलाइन डाटा एंट्री और ऑनलाइन वेबसाइट डेवलपर के प्रोजेक्ट अवेलेबल रहते हैं। अगर आपके पास स्किल्स हैं और आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Freelancing जरूर करना चाहिए।
फ्रीलांसिंग से without इनवेस्टमेंट किए पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले आपको upwork, freelancer जैसे वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद एक बढ़िया सा प्रोफेशनल प्रोफाइल और पोर्टफोलियो बनाना है।
- उसके बाद अवेलेबल Project पर Bid करना है।
- Bid करने के बाद प्रपोजल अच्छे से लिख करके Send कर देना है है।
- जब आपका प्रपोजल Expect हो जाता है। तब आप प्रोजेक्ट के काम के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं।
- दिए गए समय के अंदर उसे Project को पूरा करके क्लाइंट को सेंड कर देते हैं तो आपको आपका पेमेंट paypal पर सेंड कर दिया जाता है।
कमाई | 40000 रुपये हर महीना |
प्लेटफार्म का नाम | Upwork, Freelancer, Trulancer, Fiverr |
(5) गेम(Game) खेल कर
गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे ऐप अवेलेबल हैं। जैसे रमी गेम, रनर गेम, क्विज गेम, स्क्रैच गेम इन गेमों को खेल करके आप आसानी से डेली का ₹500 कमा सकते हैं। और महीने का ₹15000 तक। इन सब गेम को खेलने के लिए आपको ₹1 भी इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।
बस आपको इन ऐप में साइन अप हो जाना है जो आपको साइन अप बोनस मिलता है इस बोनस से आप गेम खेल सकते हैं और कई नई-नई गेम के लिए कंपटीशन होता है आप उसमें भी भाग ले सकते वह भी फ्री में।
बिना एक रुपये लगाए गेम खेल करके पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले किसी ऑथेंटिक ऐप जैसे क्विज गेम,स्क्रेच गेम पर रजिस्ट्रेशन करना है।
- उसके बाद अपना प्रोफाइल बनाना है जैसे कि उसमें अपना नाम जन्मतिथि, पैन नंबर और बैंक डिटेल्स को भरना है।
- जो आपको साइन अप बोनस मिला है उसी से आपको गेम खेलना है
- जो आप पैसे जीतते हैं, वह पहले उस ऐप के वॉलेट में आता है।
- वॉलेट में आने के बाद फिर आप विड्रॉ पर क्लिक करके उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट मैं भेज सकते हैं।
कमाई | 15000 रुपये तक हर महीना |
प्लेटफार्म का नाम | Quiz Game, Rummy Game, Runner Game, MPL |
(6) ब्लॉगिंग (Blogging) करके
गूगल पर आप जो भी प्रश्न पूछते हैं। उसका उत्तर आपको आसानी से मिल जाता है। क्या आप जानते हैं? उसका उत्तर कौन लिखता है तो आपको बताना चाहता हूं। उसका उत्तर कंटेंट राइटर लिखते हैं। यदि आपको कंटेंट राइटिंग में रुचि है और आप बिना पैसे के इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते हैं।
सबसे पहले आप गूगल के ब्लॉगर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना करके उस पर कंटेंट राइटिंग करके महीने का ₹30000 बड़े आराम से कमा सकते हैं। जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा आने लगे तो उसे वेबसाइट को आप वर्डप्रेस पर ट्रांसफर कर सकते हैं। ब्लॉगिंग से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वेबसाईट Blogger बनानी पड़ती है।
फ्री में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए?
- ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगर वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है।
- उसके बाद वेबसाइट का SEO करना है।
- फिर एक बढ़िया सा टेंप्लेट अपनी वेबसाइट में इंस्टॉल करना है।
- जब आपकी वेबसाइट बनकर रेडी हो जाए तब आपको उसके सब डोमेन को गूगल सर्च कंट्रोल में अटैच करना है।
- उसके बाद न्यूनतम 600 शब्दों से लेकर के अधिकतम 2000 शब्दों का लगभग 15 से 16 कंटेंट लिखना है।
- और उसके बाद अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के लिए भेज देना है।
- जब आपकी वेबसाइट पर गूगल एडसेंस अप्रूव हो जाएगा तब आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाएगी।
- कमाए गए पैसे को आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। ये सारे पैसे बिना एक रुपए निवेश किए बड़े ही आसानी से घर बैठे कमा सकते हैं।
कमाई | 30000 रुपये हर महीना |
प्लेटफार्म का नाम | Blogger |
(7) फेसबुक पेज (Facebook Page) बना करके
फेसबुक को गूगल प्ले स्टोर पर 500 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उसे डाउनलोड किया है। फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिस पर ऑडियो कंटेंट, वीडियो कंटेंट और राइटिंग कंटेंट से लेकर के मिम्स तक शेयर कर सकते हैं।
लेकिन यही फेसबुक से आप पैसा भी कमा सकते हैं। बस आपको इसके लिए फेसबुक पर एक पेज क्रिएट करना है। पेज से आप आसानी से घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के ₹40000 से लेकर के ₹50000 तक कमा सकते हैं।
फेसबुक पेज से बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए?
आजकल बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने का facebook एक जोरदार माध्यम बन गया है। यूट्यूब के बाद बिना एक भी रुपये लगाए अगर आप कहीं से अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो वो फेसबुक ही है।
- सबसे पहले अपना एक फेसबुक पेज क्रिएट करना है।
- फेसबुक पेज क्रिएट करने के बाद उस पर वीडियो कंटेंट डालना शुरू करिए।
- फेसबुक पेज पर केवल 500 फॉलोअर से ही आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। आगे 5000 हजार फॉलोअर पिछले 60 दिनों मे 60000 मिनट का वॉच टाइम पूरा हो जाता है तब आपका फेसबुक पेज Facebook Ads से भी मोनेटाइज हो जाता है। इसके अलावा भी Facebook कई अन्य प्रकार से आपको कमाई करने का अवसर देता है।
- इतना ही नहीं आप अपनी फेसबुक पेज का यूज करके स्पॉन्सरशिप से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
- मार्केट प्लेस भी एक अच्छा विकल्प है फेसबुक पेज से पैसे कमाने का।
- इसके अलावा आप अपना कोर्स सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं फेसबुक पेज पर।
प्लेटफार्म | |
डाउनलोड | 500 Cr, गूगल प्ले स्टोर से |
रेटिंग | 4.3 गूगल प्ले स्टोर पर |
कमाई | 40 हजार रुपये महीने |
कमाई का तरीका | फेसबुक एडवरटाइजिंग, मार्केट प्लेस स्पॉन्सरशिप, प्रोमोशन |
(8) मीशो एप (Meesho App) से
मीशो एक ई कॉमर्स वेबसाइट है। जिस पर से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड लोगों से ज्यादा ने डाउनलोड किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं मीशो एप से आप पैसे भी कमा सकते हैं। डेली का ₹800 मीशो ऐप से आप कमा सकते हैं बिना इन्वेस्टमेंट के।
मीशो एप (Meesho App) से बिना निवेश के पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले मीशो ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उस पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद प्रोफाइल को कंप्लीट करना है।
- फिर आपको रिफेरल प्रोग्राम का लिंक दिखेगा।
- उस लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
- जो भी आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से मीशो एप इंस्टॉल करता है तो आपको मीशो की तरफ से कुछ पॉइंट दिए जाते हैं।
- उस पॉइंट को आप रिडीम कर सकते हैं पैसे के रूप में।
प्लेटफार्म | Meesho |
डाउनलोड | 50Cr गूगल प्ले स्टोर से |
रेटिंग | 4.4 गूगल प्ले स्टोर पर |
कमाई | 24 हजार रुपये महीने |
कमाई का तरीका | रेफरल प्रोग्राम, एफिलियेट प्रोग्राम |
इस प्रकार ऊपर बताई गई विधि से Meesho एप का प्रयोग कर आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं।
(9) ग्रोमो ऐप (Gromo App)
ग्रोमो ऐप एक फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड कराने वाला ऐप है। इस ग्रोमो ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख लोगों से ज्यादा ने डाउनलोड किया। बेसिकली इस ऐप से आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं।
बस उनके ऐप पर उपलब्ध प्रोडक्ट को सेल करना है जैसे कि क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, बैंक अकाउंट को ओपन करना और ग्रोमो ऐप को अपने फ्रेंड को शेयर करना। ग्रोमो ऐप से आप प्रतिदिन ₹1000 कमा सकते हैं बिना किसी निवेश के।
ग्रोमो ऐप से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- ग्रोमो ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ग्रोमो ऐप को इंस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट बनाने के बाद क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, बैंक अकाउंट ओपनिंग और टास्क कंप्लीट करके अर्निंग कर सकते हैं।
- रेफर एंड अर्न का भी प्रोग्राम ग्रोमो ऐप पर अवेलेबल है। आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक से जो भी ग्रोमो ऐप डाउनलोड करता है उसके लिए आपको ₹200 तक मिलते हैं।
- अर्निंग किए गए पैसे को आप यूपीआई या बैंक अकाउंट के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
- ग्रोमो ऐप पर मिनिमम विड्रॉ लिमिट ₹100 है।
प्लेटफार्म | Gromo App |
डाउनलोड | 10L गूगल प्ले स्टोर से |
रेटिंग | 4.2 गूगल प्ले स्टोर पर |
कमाई | 30 हजार रुपये महीने |
कमाई का तरीका | क्रेडिट कार्ड कमीशन, टास्क, रेफरल प्रोग्राम, इंसोरेंस सेल करना |
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के ये तरीके भी जानें –
(10) इंस्टाग्राम (Instagram)
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप 15 मिनट तक का वीडियो शेयर कर सकते हैं। इंस्टाग्राम से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे भी कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है। उसके बाद अच्छे से एडिट करके वीडियो को डालना है।
जब वीडियो पर व्यू आना स्टार्ट हो जाएगा तो आप इसके जरिए पैड प्रमोशन और अफिलीएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम से आसानी से लाखों रुपए की कमाई हो सकती है।
इंस्टाग्राम से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल करना है उसके बाद अपना एक पर्सनल अकाउंट बनाना है।
- अकाउंट बनाने के बाद हाई क्वालिटी का वीडियो डालना है।
- जैसे-जैसे आपकी फॉलोअर इंस्टाग्राम पर बढ़ते जाते हैं वैसे-वैसे आप पॉपुलर होते जाते हैं।
- पॉपुलर होने के बाद आप ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप, एफिलियेट मार्केटिंग और अपना खुद का कोर्स बना करके पैसे कमा सकते हैं।
- इस प्रकार आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं या यूं कहे कि एक रुपये खर्च किए बिना भी आप अच्छी आय का स्रोत बना सकते हैं।
प्लेटफार्म | Instragram |
डाउनलोड | 500Cr गूगल प्ले स्टोर से |
रेटिंग | 4.3 गूगल प्ले स्टोर पर |
कमाई | 50 हजार रुपये महीने |
कमाई का तरीका | एडवरटाइजिंग, कोर्स सेल, स्पॉन्सरशिप, प्रोमोशन |
(11) फोटो सेलिंग (Photo Selling) कर के
यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर है तो Photo Selling करके भी पैसे कमा सकते हैं Shutterstock जैसे ऐप पर आप फोटो सेल कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा लिस्टिंग की गई फोटो को खरीदना है तो उसके लिए आपको पैसा मिलता है।
फोटो सेलिंग करके बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- सबसे पहले आपको शटरस्टॉक या कंट्रीब्यूटर जैसे ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट करना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको अपना सबसे अच्छा फोटो को इस ऐप पर लिस्टिंग करना है
- लिस्टिंग करने के बाद उसका प्राइस डालना है
- जब कोई व्यक्ति आपकी फोटो को खरीदता है तो उसका पैसा उस ऐप के वॉलेट में आ जाता है
- पैसे को यूपीआई या बैंक अकाउंट के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
कमाई | 20 हजार रुपये हर महीने |
प्लेटफार्म | Shutterstock Contributor |
(12) वेब डिजाइनिंग (Web Designing) कर के
वेब डिजाइनिंग आज के इस डिजिटल युग में सबसे हाई डिमांड वाला पे स्किल है। वेब डिजाइन के अंतर्गत आपका काम यह होता है की वेबसाइट का डिजाइन करना या लोगो बनाना इससे आप घर बैठे आसानी से महीने का ₹50000 तक का कमा सकते हैं। बस आपके अंदर वेब डिजाइनिंग का स्किल होना चाहिए।
वेब डिजाइनिंग से बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?
- वेबसाइट डिजाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको naukri.com या Apna App का यूज करके web designing का काम सर्च कर सकते हैं।
- Logo बनाकर की भी अच्छा पैसा कमाया जाता है। कई कंपनियों को अपनी कंपनी को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए लोगों की आवश्यकता होती है। इसके लिए आप कंपनी में मंथली तौर पर या प्रोजेक्ट बेस्ड पर काम कर सकते हैं।
कमाई | 50 हजार रुपये हर महीने |
कमाने का तरीका | फ्रीलांसिंग करके, नौकरी कर के |
बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने से संबंधित पूछे गए अन्य प्रश्न
(1) क्या मैं बिना निवेश के पैसा कमा सकता हूं?
बिना निवेश के पैसा कमाने के लिए फ्री गेम MPL पर खेल सकते है।
(2) बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?
बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपये कमाने के लिए कन्टेन राइटिंग और सर्वे में पार्टिसिपेट करे।
(3) बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाले टॉप 5 ऐप कौन से हैं?
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाले टॉप 5 ऐप Youtube, Upwork, Facebook, Shutterstock और instragram है।
(4) फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Toluna, MPL, ySense, Google Reward से फ्री में पैसा कमा सकते हैं।