रिंग लोन ऐप रिव्यू (2024)- जाने असली है या नकली, कैसे मिलेगा 5 लाख तक का लोन तुरंत

Table of contents

रिंग लोन एप घर बैठे 5 मिनट के अंदर ₹500000 तक का लोन देता है। इस ऐप का नाम है रिंग लोन ऐप। लेकिन आप सब सोच रहे होंगे कि यह ऐप कोई चाइनीज ऐप तो नहीं है। क्या हमारे साथ कोई स्कैम तो नहीं करेगा?तो जानिए सरल शब्दों में Ring Loan App Review In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पूरे फैक्ट और एनालिसिस के साथ।

रिंग लोन ऐप क्या है?

रिंग लोन ऐप एक पर्सनल लोन ऐप है जो आपको पेपर लेस लोन देता है। यह लोन आपको 5 मिनट के अंदर ही मिल जाता है। इतना ही नहीं लोन का अमाउंट आपके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस ऐप से न्यूनतम ₹30000 से लेकर के अधिकतक 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

एप्लिकेशन का नामRing Gets instant loan online
कंपनी का नामओनेमी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
कैटिगरीपर्सनल लोन, बिजनेस लोन
उपलब्धताप्ले स्टोर
कुल डाउनलोड1 करोड़ से अधिक
रेटिंग4(प्ले स्टोर)
कब लांच हुआ?2013  
डाउनलोड साइज65 एमबी
किस देश में सेवाएं देता है?भारत
Ring App Basic Information

रिंग लोन ऐप रिव्यू – बस एक नज़र में (Ring Loan App Review in Hindi)

लोन की राशिरु 30000 – 500000रु
लोन का प्रकारकैश लोन
रीपेमेंट का समय6 महीने से लेकर 3 साल तक
ब्याज दरAPR : 36%-45%
प्रोसेसिंग फीसन्यूमतन 0%अधिकतम 6%*
लोन डिसबर्समेंट का समय5 मिनट
 आय न्यूनतम 15000 रुपये
आरबीआई रजिस्टर्ड?हाँ(एनबीएफसी के रूप में)
लोन पार्टनर्सSi Creva
आवेदन प्रक्रियापूरी तरह से ऑनलाइन*
Quick Review of Ring Instant Loan App

रिंग लोन ऐप की पब्लिक रेटिंग और रिव्यूज

नीचे इस ऐप के सकारात्मक नकारात्मक दोनों तरह के रिव्यूज दिए गए हैं। ये Reviews विभिन्न तरह के पब्लिक रेटिंग वेबसाइट जैसे mouthshut.com, consumercomplaints.in व अन्य से लिए गए है। 

पॉजिटिव रिव्यू

  • रिंग लोन ऐप 5 मिनट के अंदर ही कस्टमर को लोन की सुविधा देता है।
  • कस्टमर को लोन लेने के लिए किसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी नहीं रखने की आवश्यकता है
  • ऐप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है। कोई भी आसानी से रिंग लोन ऐप के टर्म्स एंड कंडीशन का पालन करके लोन प्राप्त कर सकता है।
  • यहाँ आपको पर्सनल लोन से लेकर के इंस्टेंट लोन, बिजनेस लोन और होम रिनोवेशन लोन की फैसिलिटी मिलती है।
  • इस ऐप के द्वारा हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड भी दिया जाता है।
  • रिंग लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार की रेटिंग मिली है और 6 लाख से ज्यादा रिव्यू मिले हैं।

निगेटिव रिव्यू

  • गूगल प्ले स्टोर पर रिंग लोन ऐप के यूजर इसके कस्टमर सपोर्ट सिस्टम को लेकर के क्रिटिसाइज किए हुए हैं कि इनके कस्टमर बार-बार परेशान करते रहते हैं।
  • रिंग लोन ऐप हर महीने अपना इंटरेस्ट रेट बढ़ाता जाता है।
  • कुछ यूज़र ने यहां तक की बताया है की रिंग लोन ऐप फ्रॉड भी करता है।
  • कुछ यूजर की यह भी शिकायत है कि उनका सिबिल स्कोर अच्छा होते हुए भी उन्हें उनके मन मुताबिक अमाउंट नहीं दिया गया। बल्कि उससे छोटा अमाउंट उन्हें दिया गया।
  • इस ऐप के द्वारा दी जाने वाली क्रेडिट लाइन पर ट्रांजैक्शन फीस के रूप में 10% तक का चार्ज लिया जा सकता है। आपको इंटरेस्ट रेट तो जीरो परसेंट बताया जाता है लेकिन हर ट्रांजैक्शन परआपसे चार्ज वसूल किया जाता है। 

रिंग लोन ऐप रियल या फेक

Ring Loan App का Real या Fake होना नीचे दिए गए बातों पर निर्भर करता है-

  • रिंग लोन ऐप एक रियल ऐप है क्योंकि रिंग लोन ऐप गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के रूप में आरबीआई के पास रजिस्टर है।
  •  यह ऐप आरबीआई के नियमों के अनुसार इंटरेस्ट रेट का निर्धारण करता है।
  •  सिबिल स्कोर के अनुसार कस्टमर के अकाउंट में 5 मिनट के अंदर अप्रूव लोन को ट्रांसफर करता है।
  •  रिंग लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा कस्टमर ने डाउनलोड किया है।
  •  इसकी सर्विसिंग अच्छा होने के कारण इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार की रेटिंग मिली है और 6 लाख से ज्यादा रिव्यू मिले हैं। यह ऐप कोई स्कैम नहीं करता है।

इन्स्टेन्ट लोन के ये आर्टिकल दिलाएंगे लोन

मनी व्यू लोन ऐप रिव्यू – 5 लाख तक का लोन केवल 2 मिनट में!
True Balance App – तुरंत लोन चाहिए तो यहाँ से लोन अप्लाइ करो!

रिंग लोन ऐप से पर्सनल लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

रिंग लोन ऐप ₹30000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन देता है। इस लोन को लेने के लिए जो जरूरी योग्यता चाहिए वह इस प्रकार है-

  • लोन लेने वाले कस्टमर की एज मिनिमम 21 वर्ष और मैक्सिमम 60 वर्ष होनी चाहिए।
  •  लोन लेने वाले कस्टमर का सिबिल स्कोर 750 के करीब होना चाहिए।
  • कस्टमर के पास रेगुलर इनकम का साधन होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले कस्टमर भारत का नागरिक होना चाहिए उसके ऊपर कोई भी दिवालिया होने का आरोप ना हो।
उम्र 21- 60 वर्ष
रोजगार के प्रकार:गवर्नमेंट एम्प्लॉई या प्राइवेट एम्प्लॉई
आवश्यक सिबिल/क्रेडिट स्कोर  Minimun CIBIL: 700Minimum Experian : 750
आय15000 रुपये प्रति माह

रिंग लोन एप से ऑनलाइन लोन लेते समय लगने वाले डॉक्युमेंट्स

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट

रिंग इंस्टेंट लोन लेते समय लगने वाले जरूरी दस्तावेज कस्टमर की क्रेडिट प्रोफाइलउ, उसकी आय, लिए जाने वाले लोन की रीपेमेंट अवधि, जॉब का प्रकार, इत्यादि बातों पर निर्भर करता है। ध्यान रहे कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा है या आप पहले से Ring Loan App के ग्राहक हैं तो आपको बैंक स्टेटमेंट नहीं देना पड़ता है। यह लोन आपको केवल केवाईसी से भी मिल सकता है। 

रिंग लोन ऐप ब्याज दर

  • रिंग लोन ऐप का इंटरेस्ट रेट टाइम ड्यूरेशन पर डिपेंड करता है अर्थात यदि आप रिंग लोन ऐप से कोई बिजनेस लोन या इंस्टेंट रोल या पर्सनल लोन या होम रिनोवेशन लोन लेते हैं। वह भी 6 महीने से कम समय के लिए तो उस पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट 45% है।
  •  वहीं यदि आप 6 महीने से लेकर के 36 महीने टाइम के लिए लोन लेते हैं तो उस पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट 36% है
  •  आप जितने कम समय के लिए लोन लेंगे उतना ही ब्याज दर ज्यादा लगेगा और जितने ज्यादा समय के लिए लोन लेंगे उतना ही कम ब्याज दर लगेगा। यही रिंग लोन ऐप का टर्म्स एंड कंडीशन है। लोन लेने से पहले अच्छे से उनके टर्म एंड कंडीशन को पढ़ ले उसके बाद ही लोन ले।

रिंग लोन ऐप का प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क

  • रिंग लोन ऐप से यदि आप पर्सनल लोन या इंस्टेंट लोन या बिजनेस लोन या होम रिनोवेशन लोन लेते हैं तो उस पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस 6% है अर्थात यदि आपका ₹100000 का पर्सनल लोन अप्रूव होता है तो आपको सिर्फ 94000 ही मिलेगा। ₹6000 रिंग लोन ऐप प्रोसेसिंग फीस ले लेगा।
  •  गौरततलब यह है कि यदि आप किसी महीने का ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो उसके लिए आपको एक्स्ट्रा ₹500 चार्ज देना पड़ेगा और उसके अलावा जीएसटी का बाउंस फीस भी देना पड़ेगा।

अगर मैंने अपना रिंग ऐप से लिया लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा?

  • यदि आप रिंग ऐप से लिए हुए लोन को नहीं चुकाते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा।
  • आपको किसी भी बैंक से लोन नहीं मिलेगा और इतना ही नहीं आपके ऊपर विलफुल डिफाल्टर का ठप्पा भी लग जाएगा।
  •  एक बार कोई विलफुल डिफाल्टर घोषित हो जाता है तो उसे कोई भी बैंक लोन देता ही नहीं है।

रिंग ऐप से लोन कैसे लें?

रिंग लोन एप से इंस्टेंट लोन लेने के लिए ऊपर दी गई पूरी जानकारी को आपको ध्यान से पढ़ने के बाद ही इसके लिए अप्लाई करना है। अगर आप इसके लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और इसके इंटरेस्ट रेट व अन्य शुल्कके साथ-साथ इसके टर्म व कंडीशन से संतुष्ट हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर आप यहां से लोन ले सकते हैं। 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर के Ring Gets Instant Loans Online App को इंस्टॉल कर लेना है।
  •  ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन अप करना है।
  • साइन अप करने के बाद परमिशन का एक नोटिफिकेशन ओपन होगा उसमें लिखा रहेगा एसएमएस, लोकेशन, फोन इस नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना है।
  •  स्लाइड करते हुए जैसे ही नीचे आएंगे वहां पर ई केवाईसी के लिए टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
  •  नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका बेसिक डीटेल्स जैसे आपका नाम आपकी जन्म तिथि आपकी उम्र और आपका प्रोफेशन उसके बाद आपका एड्रेस डिटेल्स और एजुकेशन डीटेल्स और बैंक अकाउंट डिटेल्स पूछा जाएगा।
  •  सारी डिटेल्स को भरने के बाद आपकी क्रेडिट स्कोर के अनुसार आपका अमाउंट अप्रूव हो जाएगा।
  • अप्रूव हुए अमाउंट को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

रिंग लोन ऐप कस्टमर केयर नंबर व संपर्क संबंधित अन्य जानकारी

कस्टमर केयर नंबरईमेल:care@paywithring.comसंपर्क नंबर: 022 62820570
सोशल मीडिया उपस्थितिLinkedIn, Instagram, X (Twitter), Youtube, Facebook
पंजीकृत पता (भारत)10वीं मंजिल, ऑफिस यूनिट नं. 2, 3 और 4 टॉवर 4, इक्विनॉक्स बिजनेस पार्क, एलबीएस मार्ग, कुर्ला पश्चिम, मुंबई, मुंबई उपनगरीय, महाराष्ट्र, 400070
ऐप/कंपनी का मालिकजेमी सिमिनॉफ़
Ring Loan App Customer Care number

रिंग ऐप को Download कैसे करे?

कभी भी किसी ऐप को इसके असली सोर्स से ही डाउनलोड करना चाहिए। आप या तो सीधा रिंग लोन एप की वेबसाईट से या प्ले स्टोर से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Ring Loan App

रिंग इन्स्टेन्ट लोन से संबधित पूछे गए प्रश्न

(1) रिंग लोन ऐप का मालिक कौन है?

रिंग लोन ऐप का मालिक का नाम जेमी सिमिनॉफ़ है।

(2) क्या रिंग ऐप सुरक्षित है?

रिंग लोन ऐप सेफ है क्योंकि आरबीआई के पास रजिस्टर है।

(3) क्या रिंग ऐप ब्याज लेता है?

रिंग लोन ऐप का ब्याज दर 36 परसेंट से लेकर के 45 परसेंट है।

(4) रिंग लोन ऐप की अधिकतम सीमा क्या है?

रिंग लोन ऐप की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये है

(5) क्या रिंग ऐप आरबीआई में रजिस्टर्ड है?

रिंग लोन ऐप आरबीआई के पास एनबीएफसी के रूप में रजिस्टर है।

Leave a Comment