मनी व्यू लोन एप क्या है?
Moneyview Loan App एक इंस्टेंट लोन देने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म (फिनटेक कंपनी) है। यह आरबीआई रजिस्टर्ड एनबीएफसी पार्टनर्स के साथ मिलकर लोन देने का काम करती है। इसके साथ-साथ ही यह ऐप्प क्रेडिट कार्ड, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन व मोटर इंश्योरेंस के साथ ही फ्री क्रेडिट स्कोर चेक करने की भी सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और इसे 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है।
यह लोन ऐप 3 महीने से 7 महीने तक की रीपेमेंट अवधि के साथ ₹5000 से ₹500000 तक का लोन देता है। आप नौकरी कर रहे हैं अथवा अपना खुद का रोजगार, Moneyview Loan App से आप केवल 10 मिनट के अंदर इंस्टेंट लोन अपने बैंक खाते में ले सकते हैं। लेकिन केवल इतना ही इनफॉरमेशन यहां से लोन लेने के लिए काफी नहीं है।
आप किसी निर्णय पर पहुंचे इससे पहले आपको इस लोन एप की पूरी रिव्यू अवश्य पढ़ लेनी चाहिए जिससे आपको इसकी सभी बेसिक जानकारी, जैसे कि लोन अप्लाई करने का तरीका व इसके द्वारा लोन पर लगाए जाने वाले शुल्क इत्यादि के बारे में पता चल सके। मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन की रिव्यू को हमने बहुत ही रिसर्च करके व अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर तैयार किया है।
एप्लिकेशन का नाम | मनी व्यू |
कंपनी का नाम | WhizDM Innovation pvt.Ltd. |
कैटिगरी | फाइनेंस (लोन) |
उपलब्धता | प्ले स्टोर |
कुल डाउनलोड | 50 मिलियन से अधिक |
रेटिंग | 4.7 (प्ले स्टोर) |
कब लांच हुआ? | 20 जून 2017 |
डाउनलोड साइज | 53.75 एमबी |
किस देश में सेवाएं देता है? | भारत |
मनीव्यू लोन एप रिव्यू – एक नजर में (Moneyview Loan App Review in Hindi)
लोन की राशि | रु 5000 – 10,00000 |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन सेल्फ़ एम्प्लॉयड लोन |
रीपेमेंट का समय | 3 महीने से लेकर 5 साल तक |
ब्याज दर | 1.33 प्रतिशत प्रति माह से प्रारंभ APR : 16%-39% |
प्रोसेसिंग फीस | न्यूमतन 2%अधिकतम 8% |
लोन डिसबर्समेंट का समय | 15 मिनट |
आय | 13,500/ से अधिक |
आरबीआई रजिस्टर्ड? | हाँ |
लोन पार्टनर्स | Aditya Birla Capital Finance LimitedDMI FinanceClixCredit Sanson IndiaPiramal Finance(इनके अलावा भी इनके कई लोन पॉर्टर हैं।) |
आवेदन प्रक्रिया | पूरी तरह से ऑनलाइन |
Moneyview Loan App – रियल (Real) है या फेक (Fake)
मनी व्यू लोन एप सीधे तौर परआरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है बल्कि यह रजिस्टर्ड एनबीएफसी केसाथ पार्टनरशिप कर लोन देने का काम करता है।
इस लोन एप को अब तक प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके कस्टमर के द्वारा प्ले स्टोर पर तो इस ऐप को अच्छी रेटिंग दी गई है लेकिन mouthshut.com पर इस ऐप को केवल टू स्टार रेटिंग मिली हुई है। अधिकतम लोगों की शिकायत यह है कि इस ऐप के द्वारा इंटरेस्ट वह प्रोसेसिंग फीस बहुत ज्यादा ली जाती है ।
मनी व्यू पर्सनल लोन की विशेषताएं
- मनी व्यू लोन एप से आप केवल 10 मिनट के अंदर लोन ले सकते हैं।
- फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
- अगर कस्टमर की क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी हो तो मनी व्यू बिना किसी इनकम प्रूफ के भी लोन दे देता है।
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दर और अन्य शुल्क
- ब्याज दर – मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दर 16% से प्रारंभ होकर अधिकतम 36% वार्षिक तक जा सकती है।
- प्रोसेसिंग फीस – कम से कम 2% व अधिकतम 8%
- लोन फॉरक्लोजर फीस (Foreclosure Fees)– मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन की फॉर क्लोजर आप बिना किसी पेनल्टी के अपने लोन के टेन्योर के आधार पर कर सकते हैं। इसके कुछ नियम व शर्तें नीचे दी गई है-
- 6 माह तक के लोन टेन्योर के लिए फॉरक्लोजर की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- अगर आपके लोन का टेन्योर 7 से 18 महीने तक के बीच का है तो आप अपने लोन का फॉर क्लोजर कम से कम 6 ईएमआई भरने के बाद से कर सकते हैं।
- जबकि अगर आपके लोन की रीपेमेंट अवधि 18 महीने से बड़ा है तो फॉर क्लोजर की सुविधा 12 ईएमआई भरने के बाद ही मिल सकती है।
Moneyview Loan App से अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैंतो एक बात आपको जरूर ध्यान रखना है कि अगर आपका सिविल स्को रखराब है या आपकी क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी नहीं है तो आपको ब्याज वह प्रोसेसिंग फीस ज्यादा देना पड़ेगा।
आप पर्सनल लोन से संबंधित ये आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं-
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Identity Proof : पैन कार्ड
- Address Proof : आधार कार्ड,राशन कार्ड,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस (इनमे से कोई एक)
- Income proof : सैलरी स्लिप (पिछले 3
महीने का) और बैंक स्टेटमेंट (पिछले 3 से 6 महीने तक का)
मनी व्यू लोन एप आपकी सैलरी स्लीप शायद ही कभी मांग सकता है। अपने कुछ कस्टमर से उनके इनकम को वेरीफाई करने के लिए यह बैंक स्टेटमेंट के डिमांड जरूर करता है। लेकिन अगर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी है, आपका सिविल स्कोर अच्छा है, तो यह ऐप बिनाबैंक स्टेटमेंट और बिना सैलरी स्लिप का भी लोन अप्रूव कर देता है।
लेकिन अगर आप पहली बार मनी व्यू लोन एप से लोन लेने जा रहे हैं तो लोन की राशि बहुत ही काम अप्रूव की जाएगी। यह राशि 5 से 10000 तक ही हो सकती है। वहीं अगर आप इनकम प्रूफ देते हैंतो यह राशि बढ़ाकरलाखों में हो सकती है।
मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवश्यक योग्यता
उम्र | 21- 57 वर्ष |
रोजगार के प्रकार: | वेतनभोगी, स्वरोजगार |
आवश्यक सिबिल/क्रेडिट स्कोर | Minimun CIBIL: 600Minimum Experian : 650 |
आय | 13500 रुपये प्रति माह से अधिक |
Moneyview Loan App कस्टमर केयर नंबर और अन्य संपर्क संबंधी जानकारी
कस्टमर केयर नंबर | ईमेल: care@moneyview.inसंपर्क नंबर: 08069390476 |
सोशल मीडिया उपस्थिति | LinkedIn, Instagram, X (Twitter), Youtube, Facebook |
पंजीकृत पता (भारत) | No. 17, 3rd Floor, Survey, 1A, Dr Puneeth Rajkumar Rd, Kadubeesanahalli, Bellandur, Bengaluru, Karnataka (560087) |
ऐप/कंपनी का मालिक | पुनीत अग्रवाल |
अगर आपको मनी व्यू पर्सनल लोन लेने से पहले या लेने के बाद किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है या अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप ऊपर दिए गए मनी व्यू के ईमेल आईडी पर ईमेल कर सकते हैं या इसके संपर्क नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। मनी व्यू लोन एप के द्वारा ईमेल का रिस्पांस टाइम 24 घंटे से 48 घंटे तक बताया गया है।
लेकिन हमने रिसर्च किया तो यह पाया कि अगर आप इसके पहले से कस्टमर हैं तब आपको जल्द रिस्पांस मिल जाता है लेकिन अगर आप इसके कस्टमर नहीं है और कोई सामान्य प्रश्न मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप्प से संबंधित है तो हो सकता है किआपको जल्द रिस्पांस ना मिले।
मनी व्यू लोन एप ( Moneyview Loan App) के संबंध में कस्टमर के द्वारा दी गई मुख्य शिकायत ( playstore & mouthshut.com के अनुसार)
- हमने भिन्न-भिन्न तरह के रेटिंग्स वेबसाइटको देखकर यह पाया कि मनी व्यू लोन ऐप से लोन लेने में लोगों को मुख्य समस्या इसके ज्यादा ब्याज दर वह शुल्क को लेकर है।
- लोन ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं करने पर इस ऐप के द्वारा भारी पेनल्टी लगाया जाता है।
- कस्टमर केयर सर्विस का रेस्पॉन से देर से मिलता है। मनी व्यू द्वारा इसकी वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं होता है।
- बहुत बार कस्टमर द्वारा लोन एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी लोन नहीं दिया जाता है।
मनी व्यू पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
Moneyview Loan App से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस नीचे दिया गया है-
- सबसे पहले Moneyview Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- एप्लीकेशन को ओपन कर ‘Get Started’ के बटन पर क्लिक करें।
- अगले स्टेप में मनी व्यू लोन एप के द्वारा आपका डिवाइस की SMS, इंस्टॉल्ड एप्स और डिवाइस परमिशन मांगी जाएगी। यह सारे परमिशन देने के लिए आपको ‘I Agree’ के बटन पर क्लिक कर सारे परमीशंस को ‘Allow’ करना है।
- अपना ईमेल आईडी वह मोबाइल नंबर डालें टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें।
- पर्सनल डिटेल्स डालनी है जिसमें आपका नाम, एजुकेशन, एंप्लॉयमेंट का प्रकार, मंथली इनकम, एनुअल इनकम, इत्यादि के साथ टर्म्स एंड कंडीशन को Accept कर Get Offer’ पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप में आपको अपना पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पिन कोड, जेंडर डालना है व ‘Get offer’ पर क्लिक करना है
- यहां आपको ऑफर दिखाई देगा आप ऑफर को एक्सेप्ट कर आगे अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करते हैं।
- लोन एग्रीमेंट को साइन करते ही लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Moneyview Loan App कैसे डाउनलोड करे?
आप इस ऐप को यहाँ से या प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Moneyview Personal Loan से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQs)
Moneyview Loan App आरबीआई रजिस्टर्ड है या नहीं?
हाँ।
मनी व्यू लोन एप सेफ है या नहीं?
मनी व्यू के द्वारा अब तक किसी भी तरह फ्रॉडका कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
Moneyview Loan App से लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए?
इसकी वेबसाइट पर मिनिमम सिबिल स्कोर 650 बताया गया है लेकिन अगर आपका इस सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है तो यहां से आपको लोन जरूर दिया जाता है।
क्या मनीव्यू पर्सनल लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ जरूरी होता है?
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा हैतो आपको इनकम प्रूफ नहीं देना पड़ता है, अगर खराब है तो इस स्थिति में आपको इनकम प्रूफ के रूप में अपना बैंक स्टेटमेंट देना पड़ सकता है।
मनीव्यू पर्सनल लोन का एवरेज अप्रूवल टाइम क्या है?
यहां पर्सनल लोन 2 मिनट के भीतर अप्रूव कर दिया जाता है लेकिन आपके अकाउंट में डिस्पोज होने में 30 मिनट तक का टाइम लग सकता है।