Kreditbee App क्या है?
Kreditbee App एक इंस्टेंट लोन एप है जो कई सारे एनबीएफसी और बैंक के साथ मिलकर लोन देने का काम करता है। यहां से ₹1000 से लेकर ₹400000 तक का लोन लिया जा सकता है। क्रेडिटबी स्वयं भी एक आरबीआई रजिस्टर्ड एनबीएफसी है। यहां से लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है और साथ ही साथ लोन सीधे उधार लेने वाले व्यक्ति के अकाउंट में 10 मिनट के अंदर क्रेडिट कर दिया जाता है। Kreditbee App यह लोन कम से कम 3 महीना और अधिकतम 24 महीने के लिए देता है। यह लोन सैलेरी पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है।
Kreditbee Personal Loan Details in Hindi
पर्सनल लोन की राशि | न्यूनतम 1000 व अधिकतम चार लाख रुपये तक |
इंटरेस्ट रेट | 18% – 30%वार्षिक (फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए)15 – 30% (नौकरी वाले लोगों के लिए) |
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के प्रकार | फ्लेक्सी पर्सनल लोन, सेल्फ एंप्लॉयड पर्सनल लोन, नौकरी वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन और खरीदारी के लिए पर्सनल लोन |
क्रेडिट भी पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग शुल्क | फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कम से कम ₹85 व अधिकतम 1250 रुपये नौकरी वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस ₹500 से लेकर लोन राशि का 6% तक |
Kreditbee App पर्सनल लोन के प्रकार
क्रेडिटबी एप चार तरह के लोन प्रदान करता है-
1. Self-Employed लोगों के लिए पर्सनल लोन
2. फ्लेक्सी पर्सनल लोन
3. सैलरी वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन
4. खरीदारी करने के लिए लोन
सेल्फ एंप्लॉयड लोगों के लिए पर्सनल लोन – Kreditbee App सेल्फ एंप्लॉयड लोन एक तरह का Personal Loan लोन होता है यह लोन उन लोगों को दिया जाता है जिनके इनकम का मुख्य स्रोत बिजनेस है। यह लोन 40000 से लेकर 150000 रुपए तक का मिलता है जिसकी रीपेमेंट अवधि 3 महीने से लेकर 12 महीने तक की होती है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन- Kreditbee Flexi Personal Loan एक तरह की क्रेडिट लाइन होती हैअर्थात एक बार पर्सनल लोन अप्रूव हो जाने के बाद एक लिमिट दे दी जाती है। उस लिमिट से हम अपनी आवश्यकता अनुसार पैसे निकाल सकते हैं। केवल इस्तेमाल किए गए पैसे पर ही Interest व अन्य Charges देना होता है।
यह लोन₹1000 से लेकर ₹50000 तक का दिया जाता है जिसकी रीपेमेंट अवधि 2 महीने से लेकर 10 महीने तक की होती है।
सैलरी वाले लोगों के लिए पर्सनल लोन- यह लोन नौकरी करने वाले लोगों को दिया जाता है। सैलरी लोन ₹10000 से लेकर 400000 तक का मिलता है जिसकी रीपेमेंट अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की होती है।
खरीदारी करने के लिए लोन- Kreditbee App के द्वारा दिया जाने वाला खरीदारी लोन एक तरह का एमी लोन होता हैइस लोन के द्वारा आप एमी पर सामान खरीद सकते हैं और उसका भुगतान क्रेडिट पीके द्वारा दिए जाने वाले खरीदारी लोन से कर सकते हैं। इस लोन की अधिकतम सीमा ₹200000 तक की होती है। इस लोन के द्वाराऑनलाइन वह ऑफलाइन शॉपिंग की जा सकती है। लेकिन इसका भुगतान केवल उन्हें मर्चेंट्स को किया जा सकता है जो मर्चेंट्स क्रेडिट बी के पार्टनर्स हैं। क्रेडिटबी खरीदारी लोन की रीपेमेंट अवधि अधिकतम 18 महीने तक की होती है।
Kreditbee App से पर्सनल लोन लेने के Benefits
Kreditbee App Review में क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लाभ की अहम भूमिका है। क्रेडिटबी ऐप से लोन लेने के अनेक फायदे हैं-
- Kreditbee पर्सनल लोन का पूरा का पूरा प्रोसेस 100% ऑनलाइन है।
- यहाँ लोन की राशि सीधा 10 मिनट में उधारकर्ता के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
- क्रेडिटबी लोन एप एक आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी लोन एप है। अर्थात इस लोन एप को आरबीआई ने लोन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए लाइसेंस दिया है।
- यहाँ से पर्सनल लोन पर किसी तरह की कोई भी सिक्योरिटी नहीं देनी होती है।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दरें
क्रेडिट पीपल पर्सनल लोन की ब्याज दर कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि लोन लेने वाले व्यक्ति की Credit History, CIBIL Score, उसकी Repayment History, लिए जाने वाले लोन की राशि और Repayment Period पर निर्भर करता है कि उसके लोन पर कितना प्रतिशत का ब्याज क्रेडिटबी द्वारा लगाया जाएगा। क्रेडिटबी पर्सनल लोन पर15% वार्षिक से लेकर 30% वार्षिक तक ब्याज लेता है।
Kreditbee App Personal Loan: प्रोसेसिंग फीस
Kreditbee पर्सनल लोन एप से लिए गए लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कीआपके द्वारा ली जाने वाली लोन की राशि, आपकी क्रेडिट प्रोफाइल, लोन की रीपेमेंट अवधि इत्यादि। क्रेडिटबी पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम ₹85 वह अधिकतम 1250 रुपए तक हो सकती है या लोन राशि का 6% तक अधिकतम हो सकती है।
Kreditbee App पर्सनल लोन Penalty वह अन्य Charges
Personal Loan के लिए Penalty आपको तब चुकाना होता है जब आप Due Date पर अपनी लोन की ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं। Kreditbee App की स्थिति में अगर आप अपने लोन का भुगतान सही समय पर नहीं करते हैं तो आपके लोन की राशि बाउंस चार्ज के साथ-साथ लेट फीस भी लगाया जाता है।
सैलरी वाले लोगों को दिए गए पर्सनल लोन के लिए पेनल्टी और लेट फीस – 10000 रुपये से लेकर ₹3 लाख तक के लोन के लिए जिसकी रीपेमेंट अवधि 15 महीने के लिए होती है , आपको पहुंचा के रूप में वन टाइम ₹500 देने पड़ते हैं। इसके अलावा आपको ओवरड्यू अमाउंट के ऊपर 0.15% प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस भी देना पड़ता है।
फ्लेक्सी पर्सनल लोन के लिए लेट फीस और पेनल्टी – 1. 1000 रुपये से लेकर ₹10000 तक के लोन के लिए जिसकी रीपेमेंट अवधि 2 महीने के लिए होती है अगर आप ऐसे लोन को समय पर नहीं चुकाते हैं तो आपको One Time ₹10 से लेकर ₹200 तक का Overdue चार्ज देना पड़ता है।
2. इसके अलावा लेट Penalty के रूप में आपको प्रतिदिन ₹5 से लेकर 75 रुपए तक देना पड़ता है।
परचेज या खरीदारी लोन के लिए लेट फीस और पेनाल्टी – अगर आपने खरीदारी लोन Kreditbee App से लिया है और आप इसका सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो आपको ₹500 एक बार Overdue Charge के रूप में देना पड़ता है। इसके अलावा 0.2% प्रतिदिन की लेट फीस भी देनी होती है।
Kreditbee Loan Example in Hindi
चलिए अब क्रेडिट भी पर्सनल लोन को एक उदाहरण के द्वारा समझाने की कोशिश करते हैं।
अगर आप क्रेडिट भी से ₹100000 लोन के रूप में 20% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के लिए लेते हैं तो आपको इस लोन पर 5090 रुपए की ईएमआई प्रत्येक महीने चुकानी होगी। इस प्रकार आपको ₹100000 पर कुल 22150 का ब्याज चुकाना होगा।
क्रेडिटबी पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें
Kreditbee App चार तरह के पर्सनल लोन देता है और प्रत्येक प्रकार के लोन की अपनी अपनी योग्यता शर्तें हैं – जैसे
नागरिकता | भारतीय |
उम्र | 21 से 50 साल |
मासिक सैलरी / आय | 10000 सेअधिक |
कार्य अनुभव (केवल सैलरी लोन लेने वाले लोगों के लिए) | वर्तमान कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में काम करने का काम से कम 3 महीने का अनुभव होना चाहिए। |
सिबिल स्कोर | 700 से अधिक |
Kreditbee App पर्सनल लोन से संबंधित कुछ शर्तें और योग्यताएं क्रेडिटबी ने अपनी वेबसाइट पर नहीं बताया है। यह शर्तें और योग्यताएं Hidden हैं। इन्हें हम नीचे आपके लिए रिसर्च कर के दे रहे हैं-
1. यद्यपि Kreditbee App ने अपनी वेबसाइट पर न्यूनतम आय ₹10000 मासिक दिखा रखा है लेकिन फिर भी हमने रिसर्च किया तो यह पाया कि अगर आप यहां से एक बड़ी राशि का लोन लेना चाहते हैं आपकी सैलरी 15000 मासिक या उससे अधिक होनी चाहिए।
2. अगर अपने पूर्व में लोन ले रखा है तो आपको लोन आसानी से मिल जाता है।
3. अगर अपने हाल ही में कोई लोन डिफॉल्ट किया है तो आपका लोन Approve नहीं किया जाता है।
4. आपका लोन आसानी से Approve हो जाए इसके लिए आपका सिबिल स्कोर अगर 750 से ज्यादा है तो अच्छा माना जाता है।
Kreditbee App से पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत कम Documents देने पड़ते हैं। यहाँ आपका पहचान पत्र आपका एड्रेस प्रूफऔर आपकी सेल्फी की आवश्यकता होती है।
पहचान पत्र | पैन कार्ड |
पते का प्रमाण पत्र | आधार कार्ड पासपोर्टया अन्य कोई वैद्य दस्तावेज |
फोटोग्राफ | एक लाइव सेल्फी |
इनकम प्रूफ | पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट( स्वीकृत लोन की राशि बढ़ाने के लिए) |
क्रेडिट भी लोन एप से पर्सनल लोन लेने के लिए उपरोक्त डॉक्यूमेंट के अलावा आपको अपना अपॉइंटमेंट डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल्स भी देने पड़ते हैं। बैंकिंग डिटेल्स में आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देना पड़ता है।
Kreditbee App से पर्सनल लोन कैसे Apply करें?
kreditbee App से पर्सनल लोन अप्लाइ करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- Play store या App Store से Kreditbee App को Download करें।
- अपना मोबाईल नंबर व OTP डालकर लॉगिन करे।
- अपनी पर्सनल जानकारी व अन्य जानकारी को निर्देशों का पालन करते हुए भरें।
- लोन Approve होने के बाद Loan Agreement Sign करें व Emandate को पूरा करें।
- लोन की राशि 48 घंटों में आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल के अंत में दिए गए विडिओ को जरूर देखें।
Kreditbee App का Customer Care Number क्या है?
क्रेडिटबी पर्सनल लोन लेने से पहले या लेने के बाद से अगर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आता है तो क्रेडिटबी आपको अपनी समस्या के समाधान हेतु तीन तरह से संपर्क करने की सुविधा प्रदान करता है।
Kreditbee App कस्टमर केयर Contact Number -0804429200 / 0806853422
Kreditbee App कस्टमर केयर ईमेल आईडी – help@kreditbee.in
इसके अलावा आप क्रेडिटबी से ट्विटर (अब x) पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Kreditbee App से लिए गए लोन का Repayment कैसे करें?
Kreditbee App से पर्सनल लोन लेने के बाद आपको अपने प्रोफाइल के अंदर Repayment का Section दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। आपको लोन रीपेमेंट करने के कई प्रकार के आप्शन उपलब्ध होते हैं, जैसे- नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और यूपीआई। ध्यान रहे की क्रेडिट भी ऑफलाइन लोन रीपेमेंट स्वीकार नहीं करता है।
Kreditbee App Review in Hindi
kreditbee Loan App Review की अगर बात की जाए तो इसके अंतर्गत यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि यह लोन एप सुरक्षित है या नहीं है, अप कहीं यह लोन एप नकली तो नहीं है, क्या इस लोन एप को अपने व्यक्तिगत जानकारी देना सुरक्षित हैया इस लोन एप से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं और यह लोन एप कितने तरह से आपकी डिवाइस की एक्सेस मांगता है। चलिए इन बिंदुओं पर एक-एक करके प्रकाश डालते हैं। ‘
क्रेडिटबी लोन एप असली है या नकली
Kreditbee App Real है या Fake, ये जानने के बाद ही आपको इस एप से लोन के लिए Apply करना चाहिए। इस लोन एप से अब तक सीधे किसी भी प्रकार से किसी ग्राहक से धोखाधड़ी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। यह लोन एप आरबीआई के गाइडलाइंस को फॉलो करता है व आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी और बैंक के माध्यम से ही लोन देने का काम करता है। इस प्रकार यह लोन एप नकली नहीं है व लोन लेने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इस लोन एप के द्वारा ली गई आपकी व्यक्तिगत जानकारी को इंक्रिप्टेड कर सुरक्षित रखा जाता है। इस प्रकार आपकी पर्सनल जानकारी यहां पर सुरक्षित रहती है।
क्रेडिटबी लोन एप सुरक्षित है या नहीं
Kreditbee App Safe है या नहीं, यह जानना भी बहुत जरूरी है। यह लोन एप आपका डिवाइस से कुछ परमिशन की मांग करता है, जैसे- आपका कैमरा, आपकी डिवाइस की वर्तमान लोकेशन,आपके माइक्रोफोन की परमिशन, आपके एसएमएस की परमिशन और इसी प्रकार कुछ अन्य परमिशन भी मांगता है। Kreditbee App यह दावा करता है कि ये सारे परमिशन वह इसलिए मांगता है ताकि आपकी केवाईसी को पूरा किया जा सके और आपके फाइनेंसियल कंडीशन की जानकारी ली जा सके। अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है जिसमें क्रेडिट भी एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए इन इनफॉरमेशन से किसी भी प्रकार की कोई भी धोखाधड़ी की गई हो या किसी भी कस्टमर को परेशान किया गया हो।
Kreditbee Loan App कैसे Download करें?
क्रेडिटबी लोन एप को आप Play Store या App Store से Download कर सकतें हैं?
क्रेडिटबी एप को प्ले स्टोर से यहाँ डाउनलोड करें- DOWNLOAD
क्रेडिटबी एप को App स्टोर से यहाँ डाउनलोड करें- DOWNLOAD
ये भी पढ़ें- Kissht App Review – ये App Real है या Fake?
संबंधित प्रश्न (FAQs)
नीचे kreditbee Loan App Review in Hindi से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले Questions दिये गए हैं।
क्रेडिटबी से मुझे पहली बार कितना लोन मिल सकता है?
अगर आप क्रेडिट भी से पहली बार लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको अधिकतम 5000 से ₹10000 तक ही लोन के रूप में मिल पाएगा। लेकिन अगर आपने अपनी Employment डिटेल्स और अपने Income को Verify कर दिया है तो पहली बार मिलने वाली लोन की राशि 50000 से ₹100000 तक भी हो सकता है।
क्रेडिटबी एप नकली है या असली?
क्रेडिटबी लोन एप आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है इस प्रकार यह एक असली लोन एप है।
क्रेडिटबी का लोन न चुकाने पर क्या होता है?
अगर आप क्रेडिटबी से लिए गए लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो क्रेडिट भी आपको डिफॉल्ट घोषित क रजितने भी क्रेडिट ब्यूरो हैं उनको इसकी जानकारी दे देगा। इस प्रकार आपका सिविल score व पूरा क्रेडिट स्कोरनीचे गिर जाएगा और भविष्य में आपको लोन लेने में बहुत परेशानी होगी।
क्या Kreditbee App सुरक्षित है?
हां, kreditbee लोन एप सुरक्षित है इस लोन एप से अब तक किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का मामला सामने नहीं आया है।
क्या Kreditbee App भारत में कानूनी है?
हां क्रेडिटबी लोन एप भारत में कानूनी है। यह लोन एप आरबीआई के नियमों के अनुसार लोन देने का काम करता है।
Kreditbee App से मुझे कितना लोन मिल सकता है?
क्रेडिटबी से आप काम से कम ₹1000 से लेकर अधिक से अधिक चार लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
सिविल खराब होने Kreditbee लोन देती है?
क्रेडिट खराब होने का मतलब है कि अपने हाल ही में कोई डिफॉल्ट किया है और अपनी लोन का भुगतान नहीं किया है। अगर डिफॉल्ट करने के बाद आपने अपनी लोन का भुगतान कर दिया है और अभी किसी भी प्रकार से आपका कोई भी Amount Due नहीं है व आपका सिबिल स्कोर भी 700 से अधिक है तो आपको लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
Kreditbee App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ता है?
क्रेडिटबी पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% वार्षिक से लेकर 30% वार्षिक तक हो सकती है।
मुझे आशा है कि आपको Kreditbee App Review in Hindi पसंद आया होगा। अगर ऐसी कोई जानकारी जो यहाँ नहीं दी गई है और आप जानना चाहते हैं तो कृपया नीचे comment करें।