Kissht Loan App से लोन लेने से पहले बहुत सी ऐसी बातें हैं जो आपको जान लेना चाहिए। जैसे की आपको इस अप्प पर भरोसा करना चाहिए या नहीं , किश्त लोन ऐप्प RBI Registered है या नहीं , kissht लोन app का कस्टमर केयर नंबर क्या है व यहाँ आपको किस प्रकार से सहायता मिल सकती है। इस लोन app से मिलने वाले लोन की पूरी जानकारी आज आपको इस आर्टिकल से मिलने वाली है।
आज कल Market में बहुत सारे नकली Loan Apps उपलब्ध हैं जो केवल लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। आपकी पूरी जानकारी हाशिल करने के बाद भी आपको लोन नहीं देते हैं। अगर आपको लोन मिल भी जाता है तो आपसे कई प्रकार के अनावश्यक शुल्क लिया जाता है। इन शुल्कों के बारे में आपको पहले नहीं बताया जाता है और लोन लेने के बाद से कई तरह से परेशान किया जाता है।
इसलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Kssht Loan App के बारे में ऐसी हर एक जानकारी देने वाले हैं जो आपको लोन लेने से पहले जरूर जान लेना चाहिए।
Kissht Loan App क्या है ?
Kissht Loan App एक इन्स्टेन्ट लोन प्रदान करने वाली कंपनी है । लोन अप्लाई करने के कुछ ही घण्टों के अंदर लोन अक पैसा आपके कहते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस एप को आरबीआई से NBFC के रूप में लाइसेंस मिला हुआ है। अतः ये App आरबीआई के सभी गाइडलाइन्स को मानता है। यह लोन App Revolving क्रेडिट के रूप में लोन देता है।
यहाँ आपके लिए Eligibility के आधार पर एक निश्चित लोन की लिमिट Approve कर दी जाती है। उस लिमिट से आप जब चाहें , अपनी जरुरत के अनुसार लोन ले सकते हैं। यहाँ आपको केवल उसी पैसे पर ब्याज और अन्य चार्जेज देने पड़ते है जिसे आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर करते है।
आईये हम इसे एक उदाहरण के रूप में समझते है। जैसे आपको kissht loan app से 10000 रुपये की Credit Limit मिली हुई है लेकिन आपको अभी केवल 5000 रुपये की ही जरुरत है। इस स्थिति में आपको केवल 5000 रुपये पर ही चार्जेज देने पड़ते हैं। बाकि बचे हुए 5000 रुपये आप अपनी आवश्यक्तानुसार कभी भी ले सकते हैं। इस प्रकार से आप अपनी EMI को समय पर भरकर अपनी क्रेडिट लिमिट को बनाये रख सकते हैं।
Kishht Loan App कस्टमर Review
Kissht Loan App इंडिया में लखों लोग अपनी इंस्टेंट जरुरत को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। वर्तमानं समय में यह लोन अप्प प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। Kissht Loan App की रेटिंग्स दूसरे इंस्टेंट लोन apps की तुलना में बहुत अच्छी है। इस ऐप्प को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.5 की रेटिंग्स मिली हुई है जो अच्छा माना जायेगा। इस आर्टिकल को लिखने से पहले हमसे काफी रिसर्च किया और पाया कि इस ऐप्प से अभी तक किसी को धोखा देने का मामला सामने नहीं आया है।
क्या kissht Loan App सिक्योर है ?
Kissht Loan App Security Review के अंतर्गत लोन अप्लाई करने से पहले आप को आज जरूर जान लेना चाहिए की ये अप्प आपके लिए सेफ या नहीं। इस सम्बन्ध में आपको निम्न बातें ध्यान रखना जरुरी है-
- Kissht Loan App दूसरे लोन ऐप्प्स की तरह आपके Contact List की परमिशन नहीं मांगता है।
- ये लोन ऐप्प कभी भी आपके दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को Loan Repayment के सम्बन्ध में कॉल या मैसेज नहीं करता है।
- इसके कस्टमर केयर को किये आगये सारे कॉल्स रिकॉर्ड किये जाते हैं। आपके साथ किसी भी परिस्थिति में गाली-गलौज या अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
- आपके किसी भी पर्सनल जानकारी को यह Loan App स्टोर नहीं करता है।
- आप अगर चाहें तो इस loan app को कांटेक्ट कर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को डिलीट करा सकते हैं।
- ये ऐप्प आपको कभी भी किसी पर्सनल नंबर से कॉल या मैसेज नहीं करता है। आपके पास कंपनी के रजिस्टर्ड नंबर से ही कॉल आएगी।
- ये ऐप्प आपकी पर्सनल जानकारी किसी थर्ड पार्टी ऐप्प या कंपनी के साथ शेयर नहीं करती है।
लेकिन इसके अलावा Kissht Loan App
- आपके SMS Logs की परमिशन मांगता है जिससे की यह ऐप्प आपके फाइनेंसियल मैसेज को पढ़ सके व् इसके आधार पर आपके लोन ऑफर कर सके।
- यह ऐप्प आपके लोकेशन की भी परमिशन मांगता है।
- इसके अलावा आपके फ़ोन से सबंधित जानकारी भी एक्सेस करता है जिसमे आपके डिवाइस का नाम, आपकी प्रोफाइल, मोबाइल नेटवर्क इत्यादि शामिल होता है।
चुकी Kissht Loan App RBI के सभी गाइडलाइन्स को मानता है इसलिए इसके पास आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है।
Kissht Loan App कस्टमर केयर नंबर
कई बार हमें लोन लेने के बाद या प्रोसेस के दौरान समस्या का सामना करना सकता है। ऐसी परिस्थिति में क्या kissht App के द्वारा अपने कस्टमर की सहायता की जाती है या नहीं , ये जानना बहुत जरुरी है। इस ऐप्प ने ग्राहकों की प्रॉब्लम्स को Solve करने के लिए Email व call दोनों तरह की सुविधा प्रदान की है।
ईमेल – care@kissht.com
कॉल – 02262820570 / 02248914921
लेकिन क्या सच में Kissht Loan App अपने कस्टमर की सभी समस्याओं का समाधान करता है या नहीं , ये भी जानना जरुरी है।
Kissht Loan App कस्टमर सपोर्ट Review
अगर इस ऐप्प के कस्टमर सपोर्ट की बात करें तो प्ले स्टोर पर सपोर्ट के मामले में इसकी रेटिंग्स अच्छी है लेकिन Consumercomplaints.in पर इसकी रेटिंग्स 3.5 है। ऐसा नहीं है की ये ऐप्प अपने customer के साथ कोई धोखा करता है या रिस्पांस नहीं देता है। आपको मिलने वाले solution में थोड़ी देर जरूर हो सकती है लेकिन आपकी समस्या का संधान इस ऐप्प के द्वारा करने की पूरी कोशिश जरूर की जाती है। ध्यान रहे कि एक बार लोन लेने के बाद से आपको अपनी EMI समय पर देनी होती है। ऐसा नहीं करने पर आपको कमपनी की
जिन लोगों ने इस ऐप्प को नेगेटिव रेटिंग्स दी है उनमे सबसे ज्यादा वो लोग हैं जिन्हे लोन का अमाउंट Approve होने के बाद भी नहीं मिला है या उन्हें लोन approve ही नहीं किया गया है। कई बार लोन approve तो हो जाता है लेकिन आगे के स्टेप में लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति का कोई डाक्यूमेंट्स या जानकारी गलत निकल जाता है और वेरीफाई नहीं हो पाता है। इसी कारण से लोन का पैसा डिस्बर्स न करके होल्ड पर रख लिया जाया है।
Kissht Loan App कितने प्रकार का लोन देता है ?
Kissht Loan App दो प्रकार के लोन देता है –
- Salaried लोगों के लिए पर्सनल लोन
- Self Employed लोगों के लिए पर्सनल लोन
किश्त लोन ऐप्प से आप अधिकतम 6 लाख रुपये तक का सकते हैं लेकिन जब आप पहली बार यहाँ से लोन अप्लाई करेंगे तो आपको अधिकतम 30000 रुपये तक की लिमिट दिखाई देगी। इस लिमिट में से आपको पहली बार 2 से 4 हजार तक ही लोन approve किया जायेगा। जब आप लिए गए लोन का रीपेमेंट टाइम पर कर देते हैं तो आपकी लोन लिमिट को बढ़ा दिया जाता है और भविष्य में आपको ज्यादा लोन मिल सकता है।
Kissht Loan App की Eligibility Criteria क्या है ?
Kissht App से लोन लेने के लिए बहुत ही आसान पात्रता निर्धारित की गयी है , जो इस प्रकार है –
- आपकी Age 21 साल से 58 साल के बीच होनी चाहिए।
- आप एक Salaried या Self-employed होने चाहिए।
- आपकी Monthly income काम से काम 12000 रुपये होनी चाहिए।
- आपके पास वैद्य KYC डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।
- Kissht App से लोन लेने के लिए आपके पास बैंक खता होना जरुरी है।
- आपका क्रेडिट स्कोर 700 या इससे अधिक होनी चाहिए। कभी-कभी 600 CIBIL SCORE के साथ भी आप यहाँ से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
Kissht Loan App से लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
इस ऐप्प से लोन लेने के लिए आपको केवल कुछ जरुरी KYC दस्तावेज़ देने पड़ते हैं , जैसे
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- आपकी लाइव सेल्फी
- और इसके साथ आपको अपने बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट सेट करना पड़ता है।
आपको पैन कार्ड नंबर की जरुरत होती है। आपको DigiLocker के द्व्रारा या आधार की वेबसाइट के द्वारा OTP से अपना आधार नंबर वेरीफाई कर अपनी KYC को पूरा करना होता है। इसके लिए आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
Kissht Loan App से लोन कैसे अप्लाई करे ?
इस लाओं ऐप्प से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है।
- Kissht app को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिये।
- अपने मोबाइल नंबर , फेसबुक या जीमेल से लॉगिन कीजिये।
- Apply बटन पर क्लिक कीजिये।
- Next Step में आपको 30000 रुपये तक की क्रेडिट का एक मैसेज दिखाई देगा।
- इसके बाद Let’s Start पर क्लिक कीजिये।
- आपको अपना Pan Card नंबर डालकर Continue के बटन पर क्लिक करना है। यहाँ आपका पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी। जानकारी चेक करें व Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- इस स्टेप में अपनी पर्सनल जानकारी , जैसे – नाम, लिंग , जन्म तारीख इत्यादि भरना है।
- नेक्स्ट स्टेप में अपना वर्तमान पता दर्ज करें।
- अब आपको दो लोगों का रिफरेन्स नंबर देना है।
- Process बटन पर क्लिक करते ही आपको अपनी आधार से KYC पूरी करनी होगी और एक सेल्फी अपलोड करनी होगी।
- अब आपको आपने लोन ऑफर को चुनने के बाद निचे Add Bank Account पर क्लिक कर अपना अकाउंट डिटेल्स डालना है और प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
- अंत में Get Money Now बटन पर क्लिक करते ही आपका लोन एप्लीकेशन सबमिट हो जाता है जाता है।
उपरोक्त process पूरा होते ही लोन पैसा अकाउंट में कुछ मिनट्स या कुछ घंटों के अंदर Kissht Loan App के द्वारा ट्रांसफर दिया जाता है।
Kissht Loan App पर कितना ब्याज लगता है ?
Kissht लोन ऐप्प का इंटरेस्ट रेट प्रत्येक कस्टमर के लिए अलग-अलग होता है। इसका न्यूनतम ब्याज दर 14 % जबकि अधिकतम 28 % तक होता है।
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होती है तो आपको काम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है। अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री ख़राब है या आपका CIBIL score कम है तो ये ब्याज दर बहुत ज्यादा भी हो सकता है। इसके अलावा Kissht loan app के द्वारा कई अन्य शुल्क भी चार्ज किये जाते है जोकि शायद ब्याज से भी ज्यादा होते हैं।
क्या Kissht Loan App Hidden Charges भी लेता है ?
जी हाँ! किश्त लोन ऐप्प के द्वारा कुछ ऐसे शुल्क भी लिए जाते हैं जो सपष्ट रूप से इसकी वेबसाइट पर नहीं बताएं गए हैं। इसमें सबसे पहला चार्ज इसका Processing fee है। इसके अलावा Late Payment Charges , Penal Interest व EMI Bounce Charges भी लिए जाते हैं। चलिए इन शुल्कों के बारे में और डिटेल में जानते हैं।
Kissht Loan App Processing Charges
ये ऐप्प बहुत अधिक प्रोसेसिंग फी चार्ज करता है। ये चार्ज हर कस्टमर के लिए अलग-अलग होता है। इस ऐप्प ने कहीं भी अपनी वेबसाइट या ऐप्प पर इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। ये चार्ज हमेशा बदलता रहता है। फिरभी अगर आपको इसकी वर्तमान प्रोसेसिंग शुल्क के बारे में जानना है तो आप care@kissht.com पर ईमेल कर इसकी जानकारी ले सकते हैं।
Download Kissht Loan App
Kissht Loan App को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।
निष्कर्ष
अतः संक्षेप में यह कहा जा सकता है कि
- किस्त लोन एप आरबीआई रजिस्टर्ड एनबीएफसी होने के साथ साथ सुरक्षित भी है लेकिन इसकी ब्याज दर सामान्य से बहुत ज्यादा है । जब तक पैसे की बहुत ही अधिक आवश्यकता ना हो तब तक यहां से लोन के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए ।
- यह लोन एप छोटी राशि का लोन प्रदान करता है । यहां से आप अधिकतम 2 से 5000 तक का ही लोन प्रारंभ में प्राप्त कर सकते हैं। किस्त लोन एप की प्रोसेसिंग फी वह अन्य चार्ज बहुत ही ज्यादा है । फिर भी अगर आपको कम की आवश्यकता हो और आप तुरंत ही अपनी जरूरत को पूरा करना चाहते हैं तो आप इस लोन एप से लोन ले सकते हैं ।
- अगर आप Kissht Loan App से बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो नीचे दिए गए NBFC और बैंक से लोन लेने का प्रयास कर सकते हैं।