Branch Loan App Review in Hindi – ब्रांच लोन एप से ₹50000 तक का इंस्टेंट लोन कैसे लें?

Table of contents
एप्लिकेशन का नामब्रांच लोन एप 
कंपनी का नाम ब्रांच इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड
कैटिगरीफाइनेंस (लोन)
उपलब्धताप्ले स्टोर 
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
रेटिंग4.4 (प्ले स्टोर)
कब लांच हुआ?19 मार्च, 2015
डाउनलोड साइज15.23 एमबी
किस देश में सेवाएं देता है?भारत, केन्या, तंजानिया, नाइजीरिया
कस्टमर केयर नंबरईमेल:india@branch.coसंपर्क नंबर: 9324925330 (काम नहीं कर रहा)
सोशल मीडिया उपस्थितिउपलब्ध नहीं है
पंजीकृत पता (भारत)वेवर्क बीकेसी, सी-20, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र
ऐप/कंपनी का मालिकमैट फ़्लानेरी
लोन की राशि500 – 50000 रु
लोन का प्रकारतत्काल व्यक्तिगत ऋण
रीपेमेंट का समय 62 दिन – 6 महीने
ब्याज दरमासिक 2% – 3% (24% – 36% वार्षिक)
प्रोसेसिंग फीस2% से प्रारंभ 
लोन डिसबर्समेंट का समय10 मिनट
आयआय का स्थिर स्रोत
दस्तावेज़पैन कार्ड, आधार कार्ड/वोटर आईडी
आयु18 – 58 वर्ष
रोजगार के प्रकारवेतनभोगी, स्व-रोज़गार, छात्र
आवश्यक सिबिल/क्रेडिट स्कोर700+
आरबीआई रजिस्टर्ड? हाँ 
लोन पार्टनर्सब्रांच इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड लीड पार्टनर्सBharat by Niyoफेन्यू सॉल्यूशंस प्रा. सीमित
आवेदन प्रक्रियापूरी तरह से ऑनलाइन
Branch Loan App Review

आजकल मार्केट में अनेक तरह के लोन एप्स हैं जो लोन देने का काम आरबीआई के नियमों को किनारे पर रखकर कर रहे हैं। इस स्थिति में अगर आप ब्रांच लोन एप से लोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इस लोन एप के बारे में यह जानना जरूरी है कि यह App वास्तविक है या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि जिस लोन एप से आप लोन लेने जा रहे हैं उसे App  के जाल में पहले से ही बहुत लोग फंस चुके हैं?

यहां पैसे के साथ-साथ सवाल आपके व्यक्तिगत सुरक्षा और औरपैसे का भी है। इसलिए कभी भी किसी लोन एप से लोन लेने से पहले यह आवश्य जान लेना चाहिए कि जिस ऐप से आप लोन लेने जा रहे हैं वह आपके लिए सुरक्षित है या नहीं। 

इस आर्टिकल में हम ब्रांच लोन App के बारे में रिसर्च करने के बाद से संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। आपके मन में इस लोन एप को लेकर जितना भी संदेह है, हमने इस आर्टिकल के माध्यम से उसे दूर करने की पूरी कोशिश की है। 

ब्रांच लोन एप क्या है? 

ब्रांच लोन एप एक इंस्टेंट लोन प्रदान करने वाला ऐप है। यहां से आप काम से कम ₹500 और अधिकतम₹30000 तक का लोन ले सकते हैं। इस लोन की भुगतान अवधि 62 दिन से लेकर120 दिन तक का होता है। अर्थात यहां से आप दो महीने से लेकर 4 महीने तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन एप वर्तमान समय में इंडिया, केन्या और नाइजीरिया में अपनी लोन सर्विस को संचालित कर रहा है। 

ब्रांच लोन एप कितने तरह का लोन देता है?

यह एप इंस्टेंट लोन देता है लेकिन इस लोन का उपयोग आप किसी भी प्रकार से कर सकते हैं। इस प्रकार ब्रांच लोन एप से आप निम्न प्रकार के लोन ले सकते हैं, जैसे-

  • एजुकेशन लोन
  • शादी-विवाह लोन
  • यात्रा लोन
  • घर का नवीनीकरण लोन
  • घर का दैनिक खर्च लोन
  • स्टूडेंट लोन
  • वाहन लोन
  • शॉपिंग लोन, इत्यादि

आप यहाँ से भी लोन ले सकते हैं। 

क्रेडिटबी से लोन कैसे लें? Kreditbee – Real Or Fake 

नवी पर्सनल लोन – 20 लाख रुपये का लोन केवल केवाईसी पर कैसे मिलेगा?

ब्रांच लोन एप Details in Hindi 

  • ब्रांच लोन एप 23 मार्च 2015 को इंडिया में लॉन्च किया गया था। 
  • इस लोन एप को प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स मिल चुके हैं 
  • और वर्तमान समय में इसे 4.4 की प्ले स्टोर पर रेटिंग मिली हुई है। 
  • इस लोन एप को केवल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप वर्तमान समय में एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। 

ब्रांच ऐप की विशेषताएं (Features of Branch App)

  • ब्रांच अप से आप 10 मिनट के अंदर इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। 
  • यहां से लोन लेने के लिए आपको केवल डिजिटल केवाईसी करने की जरूरत होती है। 
  • यह ऐप आपका इनकम को वेरीफाई नहीं करता है। 
  • प्रत्येक महीने अगर एक नियमित राशि आपके बैंक खाते में जमा की जा रही है तो आप इस ऐप से लोन ले सकते हैं। 
  • ब्रांच लोन एप से लोन लेने के साथ-साथ आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं

ब्रांच अप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • लाइव सेल्फी (फोटो)

इसके अलावा आपके पास एक ईमेल आईडी वह मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

ब्रांच लोन एप से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता 

  • नागरिकता: भारतीय
  • उम्र: न्यूनतम 21 वर्ष वह अधिकतम 55 वर्ष
  • किसको मिलेगा: नौकरी अथवा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति, ग्रहणी और स्टूडेंट
  • न्यूनतम आय : 12000 रुपए प्रति माह 

ब्रांच लोन एप का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

लोन लेने के बाद से कई बार हमें किसी समस्या के समाधान हेतु कस्टमर केयर से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ती है। इस स्थिति में यह आवश्यक है कि हम जिस लोन एप से लोन लेने जा रहे हैं उससे संपर्क करना आसान होना चाहिए। 

ब्रांच लोन एप की स्थिति में संपर्क करने के लिए इसका ईमेल आईडी india@branch.co और कांटेक्ट नंबर 9324925330 उपलब्ध है। 

लेकिन जैसा कि हमने व्यक्तिगत तौर पर इस नंबर को चेक किया और पाया कि यह नंबर वर्किंग कंडीशन में नहीं है। इस प्रकार ब्रांच अप से संपर्क करने का वर्तमान मध्य केवल इसका ई-मेल आईडी है। 

ब्रांच लोन एप लिमिट कैसे बढ़ाएं? 

जब आप पहली बार इस ऐप से लोन लेने का प्रयास करेंगे तो आपको एक छोटी राशि ही लोन के रूप में मिलेगी लेकिनअगर आप उसे राशि का रीपेमेंट समय पर कर देते हैं तो जब आप अगली बार लोन लेने का प्रयास करेंगे, आपकी लोन की राशि बढ़ जाएगी। इस प्रकार ब्रांच लोन एप से लोन लेने के बाद से अगर आप समय पर उसका भुगतान करते रहेंगे तो आपकी लोन लिमिट भी धीरे-धीरे इंक्रीज होती रहेगी। 

ब्रांच लोन एप रियल है या फेक है?

ब्रांच लोन एप इंडिया मेंआरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी के द्वारा लाया गया है। जिस एनबीएफसी कंपनी के द्वारा यह ऐप लाया गया है उसका नाम है ब्रांच इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड। इस एनबीएफसी कंपनी का अपना रजिस्टर्ड ऑफिस भी है जो की मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह एक रियल लोन एप है और इसके द्वारा किसी भी तरह की फेक इमेज क्रिएट नहीं की गई है। 

ब्रांच लोन एप सेफ है या नहीं?

ब्रांच लोन एप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी द्वारा संचालित है। यह ऐप आपका फोन की किसी भी संवेदनशील जानकारी को हासिल नहीं करता है। इसके अनुसार यह आपके व्यक्तिगत जानकारी को किसी भी तीसरी पक्ष को नहीं सेल नहीं करता है। इस प्रकार हम कर सकते हैं कि यह अप लोन लेने के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। 

ब्रांच लोन एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों कभी भी किसी भी ऐप का APK फाइल डाउनलोड करने से बचना चाहिए। कभी भी ऐप को ऑथराइज्ड प्लेटफार्म से ही डाउनलोड करना चाहिए। ब्रांच लोन एप वर्तमान समय में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है जिसका लिंक नीचे दिया गया है। 

Download Branch Loan App 

ब्रांच लोन एप से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • ब्रांच लोन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसे ओपन करें।
  • अपनी भाषा चुने वह Continue  पर क्लिक करें। 
branch app language selection
branch app language selection
  • अपने मोबाइल नंबर से Login या रजिस्टर करे
branch loan app login page
branch loan app login page
  • सामने आपको Apply Now और Start Investing के दो बटन दिखाई देंगे। चुकि आपके यहां से लोन के लिए अप्लाई करना है इसलिए आप Apply Now  के बटन पर क्लिक करेंगे।

branch loan app home page with loan apply and investment option

    • ब्रांच लोन एप के द्वारा मांगे गए परमीशंस को Allow Access करना है।
branch loan app permission page
branch loan app permission page
  • अबअपने आधार कार्ड अथवा वोटर आईडी और अपनी सेल्फी के साथ अपनी केवाईसी पुरी करें।

branch एप kyc page

  • पैन कार्ड व अपनी कुछ टिकट जानकारी शेयर करें कुछ व्यक्तिगत जानकारी शेयर करें।
  • दिए गए लोन ऑफर को चुने और आगे बढ़े।

branch loan app loan offer

  • अगले पेज पर आप लोन EMI और संबंधित चार्ज भी देख सकते हैं।

branch loan app emi and charges

  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और लोन एग्रीमेंट को साइन करना है। लोन एग्रीमेंट साइन करते ही लोन का अमाउंट आपके अकाउंट में 2 मिनट के अंदर आ जाता है।

क्या ब्रांच लोन एप आरबीआई रजिस्टर्ड है?

हां, इस ऐप को इसकी Parent कंपनी ब्रांच इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने लांच किया है जो आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

ब्रांच लोन एप से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?

इस लोन एप से कम से कम ₹500 और अधिकतम ₹50000 तक का लोन लिया जा सकता है।

ब्रांच लोन एप सेफ है या नहीं?

यह ऐप आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड है और आरबीआई के नियमों का पालन करता है। इस ऐप से अभी तक धोखाधड़ी का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। ठीक है भाई

क्या ब्रांच लोन एप एक रियल लोन एप है?

हाँ।

ब्रांच लोन एप के बारे में और ज्यादा जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखें।

1 thought on “Branch Loan App Review in Hindi – ब्रांच लोन एप से ₹50000 तक का इंस्टेंट लोन कैसे लें?”

Leave a Comment