Bajaj Finance Personal Loan- 35 लाख आपको भी मिल सकते हैं | बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन की पूरी जानकारी हिंदी में

बजाज फ़ाइनेंस कंपनी के बारे में

दोस्तों सबसे जरूरी बात ये है कि आपने भले ही कितनी जानकारी विडियो या अन्य किसी माध्यम से बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन (Bajaj Finance Personal Loan ) के बारे में एकत्रित की हो लेकिन हम जो जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है , वह आपको लोन लेने में 100% हेल्प करेगा। इस लेख को ध्यान से पढ़ें

बजाज फ़ाइनेंस लिमिटेड बजाज ग्रुप की एक सिस्टर लोन कंपनी है। इसे बजाज फिंसर्व के नाम से भी जानते हैं। यह कंपनी सालों से भारत में लोन देने व डिपॉज़िट स्वीकार करने के बिज़नस मे लगी हुई है। यह रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया मे रजिस्टर्ड एक एनबीएफ़सी कंपनी है। आज के इस आर्टिकल में हम बजाज फ़ाइनेंस के पर्सनल लोन के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देंगे।

[ez-toc]

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन

(Bajaj Personal Loan Details in Hindi)

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन का प्रयोग आप अपनी सुविधानुसार सट्टेबाजी को छोडकर कहीं भी कर सकते हैं। आपको कहीं  छुट्टी पर जाना हो, पढ़ाई के लिए खर्च की जरूरत हो, घर को सजना हो या शादी का खर्चा हो, किसी भी उद्देश्य के लिए आप इस लोन का प्रयोग कर सकते हैं।

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन फीचर्स (in hindi )

1.       लोन के 3 प्रकार ·     टर्म लोन

·     फ़्लेक्सी टर्म लोन

·    फ्लेक्सी हाइब्रिड लोन

2.       Security ·   किसी भी तरह के Collateral या security की   जरूरत नहीं होती है।
3.       टर्म या भुगतान अवधि ·   अधिकतम 84 महीने
4.       लोन की लिमिट ·    अधिकतम 35 लाख
5.       नए offers ·     नए Customers के लिए offers होती है।
6.       एक्स्ट्रा या छुपे हुए चार्ज ·    यहाँ किसी प्रकार का एक्सट्रा या छुपा हुआ चार्ज नहीं लिया जाता जाता है।

 

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के बेनेफिट्स / लाभ ( Benefits of Bajaj Personal Loan In Hindi)

  • 5 मिनट्स मे Approval : बजाज पर्सनल लोन के लिए एप्लिकेशन आपको ऑनलाइन ही भर्ना होता है और उसके 5 मिनट के अंदर अगर आय योग्य हैं तो आपका लोन approve कर दिया जाता है।
  • 24 घंटे में पैसे आपके अकाउंट में: अगर आपके सारे डॉक्युमेंट्स सही हैं तो आपके अकाउंट में अप्लाई किए गए लोन का पैसा उसी दिन या अगले 24 घंटे के अंदर आ जाता है।
  • प्रीपेमेंट चार्ज : यहाँ आपको फ्लेक्सी टर्म लोन पर किसी तरह क prepayment charge नहीं देना पड़ता है।

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवश्यक पात्रता (EligibilityFor Bajaj Personal Loan In Hindi)

  • राष्ट्रियता : इंडियन
  • आयु : 21 वर्ष से 67 वर्ष
  • मासिक सैलरी : 22 हजार (सिटि या निवास स्थान के अनुसार सैलरी की लिमिट कम या ज्यादा हो सकती है। )
  • सिबिल स्कोर : 750 या उससे अधिक
  • जॉब का प्रकार : सरकारी या प्राइवेट जॉब या सेल्फ एम्प्लोएड ( खुद का बिज़नस )

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के योग्यता के संबंध में कुछ जरूरी बातें –

(Some important things to know about Eligibility of Bajaj Finance Personal Loan )

  1. यदि आपकी Repayment history सही है तो कुछ परिस्थितियों में आपका सिबिल स्कोर 750 नहीं होने पर भी आपको बजाज पर्सनल लोन मिल जाता है।
  2. अगर आप किसी भी प्रकार का जॉब या बिज़नस नहीं करते हैं लेकिन फिर भी अगर आपके अकाउंट में अगर एक रेगुलर income जमा होता है तो भी आपको बजाज से ये लोन ऑफर हो सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफलाइन अप्लाई करना पड़ेगा।

 

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स (Documents for Bajaj Finance Personal Loan in Hindi)

Salaried पर्सन के लिए डॉक्युमेंट्स

  • एड्रैस प्रूफ (निवास का प्रमाण ) : पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अन्य कोई मान्य डॉकयुमेंट
  • आइडैनटिटि प्रूफ (पहचान का प्रमाण ) : जॉब आई कार्ड, नरेगा कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या अन्य कोई मान्य डॉकयुमेंट
  • सैलरी स्लिप : पिछले 2 महीने का
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट : पिछले 3 महीने का

सेल्फ एम्प्लोएड (बिज़नस वाले पर्सन के लिए डॉक्युमेंट्स)

  • एड्रैस प्रूफ
  • आइडैनटिटि प्रूफ
  • बिज़नस चलने का प्रमाण पत्र
  • बिज़नस income प्रूफ
  • पिछले 2 सालों का ITR
  • इसके अलावा बजाज फ़ाइनेंस बिज़नस के आधार पर कुछ अन्य जरूरी डॉक्युमेंट्स भी आपसे मांग सकता है।

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के Fees और Charges

बजाज पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस जीएसटी सहित लोन amount का 4% तक (प्रोकीसिंग फीस अलग अलग लोगों के लिए उनकी योग्यता के आधार पर अलग अलग चार्ज किया जाता है। )
बजाज पर्सनल लोन ब्याज (इंटरेस्ट रेट ) 13% से शुरुआत ( यह आपकी योग्यता व क्रेडिट पर निर्भर करता है )
बजाज पर्सनल लोन बाउन्स चार्ज Rs 600 से 1200 तक (लोन के प्रकार के आधार पर )
 बजाज पर्सनल लोन पेनाल्टी इंटरेस्ट किसी भी EMI का डिफ़ाल्ट करने यानि की टाइम पर उसका भुगतान न करने पर डिफ़ाल्ट की तारीख से लेकर ईएमआई (EMI) प्राप्त होने तक बकाया EMI / किश्त पर तारीख तक 2% से 4% महीने की दर से पेनाल्टी शुल्क चार्ज किया जाता है।
बजाज पर्सनल लोन फॉरक्लोजर चार्ज कुल बकाया लोन का 4%
बजाज पर्सनल लोन पार्ट पेमेंट चार्ज 2% + भुगतान की गयी लोन राशि पर टैक्स
बजाज पर्सनल लोन मैंडेट रिजेक्शन चार्ज अगर बैंक के द्वारा मैंडेट रिजैक्ट कर दिया जाता है तो नया नया मैंडेट रजिस्टर्ड होने तक, देय तिथि के पहले महीने से 450 रुपये प्रतिमह
बजाज पर्सनल लोन के अन्य चार्ज इसके अलावा बजाज फ़ाइनेंस के द्वारा आपके लोन की प्रकृति के अनुसार  कुछ अन्य चार्ज भी लगाए जाते हैं।

नोट : ध्यान रहे की ये शुल्क समय समय पर कंपनी के द्वारा परिवर्तित किए जाते हैं।

बजाज पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों इस आर्टिकल में मई आपको जो तरीके बताने जा रहा हूँ, यदि आपने उन्हे सही से अप्लाई किया तो 100% बजाज आपको लोन देगा।

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई करने का ऑफलाइन तरीका (How to Apply Bajaj Persoanl Loan offline In Hindi)

अगर आप बजाज पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको ये सारे स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।

  • सबसे पहले आपको यह पता करना होगा की अपने आस पास बजाज फ़ाइनेंस का ब्रांच उपलब्ध है या नहीं।
  • दोस्तों ध्यान रहे कि बजाज फ़ाइनेंस से पर्सनल ऑफलाइन लोन अप्लाई करने के लिए आपके निवास स्थान से बजाज के ब्रांच कि दूरी 15 किलोमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • आपको वहाँ एक लोन एप्लिकेशन फोरम भरना होगा।
  • ऊपर बताए गए KYC Documents के अलावा अपना Income Proof और अन्य जरूरी दास्तावेज़ की Hard Copies जमा करना होगा।
  • इसके अलावा आपके लोन की EMI को Auto Debit पर करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट पासबूक या ब्लैंक चेक (Crossed ) देना होगा।
  • इस प्रकार से लोन के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • बजाज द्वारा आपके एप्लिकेशन डिटेल्स को वेरिफ़ाई किया जाएगा जिसमें एक सप्ताह तक का वक्त लग सकता है।
  • आगर आपके सारे डॉक्युमेंट्स सही होते हैं तो लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे जमा कर दिया जाता है।

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका (How to Apply For Bajaj Finance Personal Loan Online in Hindi)

बजाज फ़ाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आप दो तरीकों से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं –

  1. बजाज की वैबसाइट पर विजिट कर के
  2. बजाज फ़ाइनेंस की एप्लिकेशन Download कर के

अगर आप ने बजाज से पहले कभी लोन नहीं लिया है तो वैबसाइट या एप्लिकेशन से लाओं अप्लाई करते समय आपको एक ही तरह से प्रोसैस को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको वैबसाइट या एप्लिकेशन में पर्सनल लोन के सेक्शन मे जाकर Apply Now बटन पर क्लिक करना है।
  2. एप्लिकेशन फॉर्म में पहले पेज पर मांगी गयी जानकारी भरने के बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना है।
  3. अगले स्टेप में आपसे आपके जॉब या बिज़नस और कुछ अन्य आवश्यक जानकारी मांगी जाएगी।
  4. अपनी डिटेल्स को कन्फ़र्म करें व Get Offer पर क्लिक करें।
  5. यहाँ आपको ब्याज दर व EMI ऑप्शन के साथ लोन अवधि सिलैक्ट करने का ऑप्शन डिकाही देगा। दिये गए पूरे लोन ऑफर को या अपनी आवश्यकता के अनुसार एक लोन की राशि सिलैक्ट कर अप्लाई बटन पर क्लिक करें।
  6. आगर आप एलिगीग्ले होते हैं तो अगले स्टेप में बजाज फ़ाइनेंस के कर्मचारी आपसे संपर्क करते हैं और आपका डॉक्युमेंटेशन और KYC प्रोसैस पूरा कराया जाता है।
  7. आपके पूरे डिटेल्स को वेरिफ़ाई किया जाता है।
  8. अगर आपके सारे डिटेल्स सही हैं तो आपके अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर दिये जाते हैं।

Apply For Baja Finance Personal Loan Here Through Website

Click Here

Apply For Baja Finance Personal Loan Here Through Bajaj App

Click Here

दोस्तों आशा है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है या हमसे यहाँ कोई जानकारी छूट गई हो तो नीचे कमेंट कर हमें अवश्य बताएं। हम आपकी सहायता के लिए हमेशा ही तैयार रहेंगे।

Leave a Comment