SBI home loan Kaise le: सन 1921 में बैंक ऑफ बंगाल बैंक, बैंक ऑफ़ मद्रास और बैंक ऑफ़ बॉम्बे को मिलाकर के इंपीरियल बैंक आफ इंडिया बना। 1 जुलाई 1955 को इंपीरियल बैंक आफ इंडिया का भारत सरकार ने नेशनलाइजेशन करके इसका नाम स्टेट बैंक आफ इंडिया रख दिया। भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक और सबसे पुराना बैंक है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय है लोन देने के मामले में क्योंकि
एसबीआई से लोन लेने पर एक बड़ा फायदा यह मिलता है कि ईएमआई का ऑप्शन मिलता है और लांग पीरियड रीपेमेंट की फैसिलिटी मिलती है। उसके अलावा अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट है। जिसके कारण कस्टमर इसी बैंक से लोन लेते हैं। SBI home loan Kaise le इसकी प्रक्रिया क्या है? इसकी जानकारी इस ब्लॉग में दी जाएगी।
SBI home loan Kaise le Overview
| लोन का प्रकार | होम लोन |
| लोन देने वाला बैंक | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया |
| एसबीआई होम लोन पर लगने वाला ब्याज दर | 8.50%-9.75% |
| एसबीआई होम लोन का प्रोसेसिंग फीस | 0.35%-1% |
| एसबीआई होम लोन पर लगने वाला डॉक्यूमेंट | आधार कार्डपैन कार्डसैलरी स्लिप6 मन्थ बैंक स्टेटमेंट |
| एसबीआई होम लोन की विशेषता | सिंपल प्रोसेस30 साल तक लोन का चुकाने का टाइमफिक्स्ड और फ्लोटिंग फैसिलिटीकम ब्याज दर |
| एसबीआई होम लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया | उम्र 18 साल से लेकर के 70 साल तकमंथली सैलरी 1500रुपयेमोबाइल नम्बरईमेल आईडी |
| एसबीआई होम लोन के फायदे | पेपरलेसकिसी भी प्रॉपर्टी को गिरवी नहीं रखता हैब्याज दर बहुत ही कम हैऑफलाइन अप्लाई करने की भी सुविधा15 करोड़ रुपये |
एसबीआई होम लोन (SBI home loan) की विशेषता
- SBI home loan का इंटरेस्ट रेट और बैंकों की तुलना में काम है। एसबीआई का उद्देश्य है ग्राहकों की प्राथमिकता का ध्यान रखना
- SBI home loan लेने के बाद रीपेमेंट करने का पीरियड 30 साल तक है। जिससे भारत में रहने वाली मीडियम फैमिली को कोई बर्डन नहीं पड़ता है लोन को रिटर्न करने में।
- एसबीआई से होम लोन लेने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं या एसबीआई के ब्रांच पर विजिट करके ऑफ़लाइन प्रक्रिया से भी लोन ले सकते हैं।
- भारत सरकार के इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80c के अनुसार होम लोन के मूलधन पर डेढ़ लाख रुपए तक के अमाउंट पर टैक्स से छूट पा सकते हैं।
एसबीआई होम लोन (SBI home loan) की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
एज लिमिट
- मिनिमम एज 18 वर्ष ऑन मैक्सिमम एज 70 वर्ष
मंथली इनकम
- मिनिमम ₹15000
क्रेडिट स्कोर
- 750 प्लस
प्रोफेशन
- गवर्नमेंट एम्पलाई या प्राइवेट एम्पलाई
SBI home loan Kaise le?
ऑनलाइन प्रक्रिया
- एसबीआई के ऑफिशल वेबसाइट या एसबीआई एप को ओपन करना है
- पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ और माता-पिता का नाम और आधार कार्ड नंबर को भरना है
- इसके बाद अपने इनकम का सोर्स बताना
- उसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट आधार कार्ड पैन कार्ड को अपलोड करना है।
- उसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार फिर से पढ़ लेना है। फिर उसके बाद सबमिट कर देना है।
- जानकारी सही रहती है तो 24 घंटे के अंदर होम लोन का अमाउंट खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा
ऑफलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले भारतीय स्टेट बैंक के किसी ब्रांच पर जाना है
- लोन आवेदन फार्म को लेना है
- उसके बाद उसमें जो भी जानकारी मांगी जाए उसको भरना है
- जानकारी को भरने के बाद जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच करने के लिए कहा जाए उसे अटैच करना है
- फिर भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है ब्रांच पर ही
एसबीआई होम लोन (SBI home loan ) लेते टाइम लगने वाला डॉक्यूमेंट कौन-कौन सा है?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पहचान पत्र
- सैलरी स्लिप
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
एसबीआई होम लोन(SBI Home Loan) कितने प्रकार का होता है?
रेगुलर होम लोन
- रेगुलर होम लोन के अंतर्गत नए घर को बना सकते हैं और पुराने घर की मरम्मत करवा सकते हैं। पहली बार घर खरीदने वाले कस्टमर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है रेगुलर होम लोन।
फ्लेक्सीपे होम लोन
- फ्लेक्सिपे होम लोन करियर की शुरुआत करने वाले लोगो के लिए है। पहले EMI कम रहेगी जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे EMI बढ़ती जाएगी
लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
- किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रख करके लोन प्राप्त करना। प्रॉपर्टी के कुल अमाउंट के 90% तक लोन अमाउंट मिलता है
नारी शक्ति होम लोन
- नारी शक्ति होम लोन उसी महिला को मिलता है जो अपने नाम पर प्रॉपर्टी खरीदना चाहती है। इस तरह के लोन में महिलाओं को इंटरेस्ट रेट में काफी छूट भी मिलती है
एसबीआई होम लोन(SBI Home Loan) पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट
एसबीआई होम लोन पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट 8.50% से लेकर की 9.75% तक का है। यह इंटरेस्ट रेट आपकी क्रेडिट स्कोर और लोन के एमाउंट और ईएमआई पर डिपेंड करता है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इंटरेस्ट रेट का निर्धारण फिक्स्ड या फ्लोटिंग के आधार पर किया जा सकता है। फिक्स्ड का मतलब यह है वर्तमान टाइम में जो इंटरेस्ट रेट चल रहा है। उसी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट चुकाएंगे।
इसमें कोई बदलाव नहीं होगा फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट मार्केट में उतार-चढ़ाव की ऊपर डिपेंड करता अर्थात वर्तमान में यदि इंटरेस्ट रेट 8.50% है और भविष्य में यदि इंटरेस्ट रेट घटकर के 7 पर्सेंट हो जाता है। तब आपको लोन का अमाउंट 7 पर्सेंट के इंटरेस्ट रेट से चुकाना रहेगा
| बैंक का नाम | ब्याज दर |
| बैंक ऑफ़ बरोदा | 8.40% |
| पंजाब नेशनल बैंक | 8.80% |
| अलाहाबाद बैंक | 8.45% |
| येस बैंक | 9.4% |
एसबीआई होम लोन(SBI Home Loan ) पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस
एसबीआई होम लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस 0.35% से लेकर के 1% तक है। एसबीआई ने अपने गाइडलाइंस में कहा है कि अमाउंट चाहे जितना हो लेकिन प्रोसेसिंग फीस ₹1000 से लेकर के ₹10000 से ज्यादा नहीं लगेगा।
एसबीआई होम लोन(SBI Home Loan), के बेनिफिट्स क्या है?
- एसबीआई से होम लोन लेते हैं तो अन्य बैंकों की तुलना पर में आपको काम इंटरेस्ट रेट चुकाना पड़ेगा।
- होम लोन को चुकाने के लिए 30 साल का समय मिलता है आप अपने फाइनेंशियल स्टेटस के अनुसार एमी को सेलेक्ट कर सकते हैं
- सबसे बड़ी बात यह है कि एसबीआई से होम लोन लेने पर आपको टैक्स में भी छूट मिलती है यह जानकारी आयकर अधिनियम की धारा 80c में दी गई है
- महिलाओं को सशक्त करने के लिए नारी शक्ति होम लोन जैसी स्कीम लॉन्च की गई है जिससे महिलाओं को कम ब्याज दर पर होम लोन मिल सके
एसबीआई होम लोन(Sbi Home Loan) चुकाने की प्रक्रिया क्या है?
- अपने बैंक अकाउंट को ओपन करके ऑटो डेबिट सेट कर दीजिए जिसके परिणाम स्वरूप आपका EMI का अमाउंट ऑटोमेटिक हर महीने कट जाएगा
- ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी होम लोन की ईएमआई भर सकते हैं
- चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं EMI का। इसके लिए आपको हर महीने बैंक की ब्रांच पर जाना पड़ेगा
- इसके अलावा आप एसबीआई के ब्रांच पर जाकर कैश में भी मी पेमेंट कर सकते हैं
FAQ
एसबीआई होम लोन कौन ले सकता है?
एसबीआई से होम लोन भारत का हर नागरिक ले सकता है
SBI में 20000 सैलरी पर मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?
एसबीआई में 20000 की सैलरी पर आपको ₹800000 तक लोन मिल सकता है
एसबीआई होम लोन का ब्याज दर क्या है
एसबीआई होम लोन का ब्याज दर 8.50% से लेकर के 9.75% तक है।
एसबीआई होम लोन को चुकाने का टाइम पीरियड क्या है
एसबीआई होम लोन को चुकाने का टाइम पीरियड 30 साल है
एसबीआई होम लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस कितना है
एसबीआई होम लोन पर लगने वाला प्रोसेसिंग फीस 0.35% से लेकर के 1% तक है